दबंगों ने की अंधाधुंध फायरिंग-लोग दहशत में

आपस में भिडे मरिंडा के गुर्गे-फायरिंग
Share

दबंगों ने की अंधाधुंध फायरिंग-लोग दहशत में,

मेरठ /  भावनपुर का जयभीम नगर इलाका शनिवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। अचानक एक मकान पर की गई अंधाधुंध फायरिंग से इलाके में भगदड़ मच गयी। दहशत के चलते लोग घरों में जा छिपे। हमलावार देर तक फायरिंग करते रहे। गनिमत यह रही कि गोली किसी को लगी नहीं। फायरिंग से आसपास के इलाके में घंटों अफरा-तफरी मची रही। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए थे। बतया गया है कि
जयभीमनगर कॉलोनी निवासी गोविंदा पुत्र रामकुमार ने बताया कि एक माह पूर्व उनका किसी बात को लेकर कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थीं जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। गोविंदा ने बताया कि शनिवार को वह और उसके पिता रामकुमार घर पर मौजूद थे। इसी दौरान अजय पुत्र सोकन्द्र,आकाश,सोमबीर,अमन बदामी,आकाश, निशान, हिमांशु, मोनू, गनदा आदि हथियारों से लैस होकर उनके घर पर पहुंचे और फायरिंग करते हुए कैमरे तोड़ डाले और पथराव करके फरार हो गए। बताया जाता है कि फायरिंग करने वाले उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने से नाराज थे। इसको लेकर वह दवाब भी बना रहे थे। लेकिन जब किसी तरह से बात नहीं बनी तो उन्होंने मुकदमे को लेकर शनिवार को गोविंदा के घर पर धाबा बोल दिया। बताया जाता है कि करीब बीस मिनट तक उन्होंने दहशत फैलायी। बाद में धमकी देते व हवा में हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए। फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फायरिंग की सूचना पर सीओ नवीना शुक्ला व भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से खाली खोखे बरामद किए। आसपास के लोगों से भी घटना को लेकर जानकारी ली। पीड़ित परिवार ने सीओ पूर्व से चल रहे विवाद की भी जानकारी दी। इस घटना के बाद परिवार दहशत में है। पुलिस ने आसपास के घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में ले ली है। सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि वारदात करने वालों की धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी पक्ष ने थाने पर तहरीर दी है।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *