मदद को बढ़ाए हैं हाथ

मदद को बढ़ाए हैं हाथ
Share

मदद को बढ़ाए हैं हाथ, मेरठ। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के तत्वाधान में चल रहे एमबीए विभाग के छात्रों ने मानवता को बढ़ावा देने और बसुधैव कुटुम्बकम की भावना को चरितार्थ करते हुए एक डोनेशन अभियान चलाकर जरूरतमंदों का सहयोग करने की पहल की। छात्रों ने गंगानगर स्थित विहान बालिका आवासीय विद्यालय (निर्माण श्रमिक) मेरठ का भ्रमण किया। छात्रों ने वहां आवासीय बालिकाओं के साथ एक अच्छा समय व्यतीत किया। छात्रों ने बालिकाओं की नृत्य, गान, कविताओं आदि की प्रतिभाओं को निखारने के साथ उनको दैनिक आवश्यकताओं, स्टेश्नरी, खाद्य सामग्री व उपहार भी वितरित किये। एमबीए के छात्रों अगना असद, पलक रस्तौगी, आशुतोष के संयोजन तथा डा0 साक्षी शर्मा एवं प्रो0 चन्द्रपाल सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। डा. विख्यात सिंघल विभागाध्यक्ष एमबीए ने छात्रों द्वारा की गयी इस पहल की सराहना की एवं भविष्य में भी इस प्रकार के परमार्थ कार्य करने के लिए छात्रों का मनोबल बढाया।

आईआईएमटी एकेडमी में सेमिनार का आयोजन
मेरठ। आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत कक्षा छठी से कक्षा 12वीं तक की छात्राओं के लिए पिंकिश फाउंडेशन की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्देश्य छात्राओं और महिलाओं में होने वाली मासिक समस्या को दूर करना, उन्हें स्वस्थ बनाना तथा उससे जुड़ी अनेक भ्रांतियों को दूर करना था। आयोजनकर्ताओ में पिंकिश फाउंडेशन मेरठ ब्रांच की लीडर राजरानी शर्मा, सखी प्रोग्राम की लीडर पूनम शर्मा तथा मेरठ ब्रांच की वॉलिंटियर सीमा सिंह की मुख्य भूमिका रही। इन सभी कार्यकर्ताओं ने छात्राओं को एक निश्चित समय अवधि के दौरान पैड बदलना, सफाई रखना, अपनी माता से खुलकर विचार-विमर्श करना तथा शरीर में होने वाले दर्द और परिवर्तन से ना घबराने के विषय में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अनेकों भ्रांतियों जैसे खाने पीने की वस्तुओं को ना छूना या उनका खराब हो जाना के विषय में ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की। छात्राओं ने भी अपनी जिज्ञासा शांत करने हेतु अनेकों सवाल पूछे तथा उन सवालों का संतोषजनक उत्तर प्राप्त किया। एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा छात्राओं को स्वास्थ्य वर्धक खानपान तथा जीवन में गुड टच और बैड टच के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *