सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 (1 ) के आधीन सूचना अभिप्राप्त करने के लिए अनुरोध
सेवा में
श्रीमान जन सूचना अधिकारी/आरटीओ
मेरठ
1-मेरठ में जनपद में कितने डग्गामार वाहन हैं एवं इनमें से कितने सीज किए जा चुके हैं।
2-मेरठ जनपद में कितने निजी व कृषि वाहन ऐसे हैं जिनका व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा है।
3-मेरठ जनपद में एक माह में कितने ओवर लोडेड वाहनों का चालान किया गया है।
4-मेरठ जनपद में प्रवर्तन दल ने एक साल में नियम कायदों के खिलाफ चल रहे वाहनों से कितना राजस्व वसूला है।
5-मेरठ जनपद में निजी स्कूलों में कुल कितने वाहन बच्चों को लाने ले जाने में प्रयुक्त हो रह हैं और क्या सभी की फिटनेस की जा चुकी है। ऐसे कितने वाहन है जिनकी फिटनेस नहीं की गयी है और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लायी गयी है।
6-मेरठ जनपद में कुल कितने व्यवसायिक परमिट हैं। इनमें से बसों के कितने परमिट हैं तथा माल की ढुलाई करने वाले वाहनों के कितने परमिट हैं।
मांगी गयी सूचना के सापेक्ष संलग्नक पोस्टल आर्डर की संख्या:-
आवेदक
शेखर शर्मा पुत्र केके शर्मा
निवासी जीएफ-19 अंसल कोर्टयार्ड
एनएच-58 थाना पल्लपुरम मेरठ,
संपर्क सूत्र–मोबाइल नंबर 9997539259
%%%%%
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 (1 ) के आधीन सूचना अभिप्राप्त करने के लिए अनुरोध
सेवा में
श्रीमान जन सूचना अधिकारी/उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण
मेरठ
1-मेरठ के एनएच-58 पर परतापुर से दौराला तक ग्रीन वर्जन में कितने होटल व ढावे तथा अन्य भवन अवैध मौजूद हैं।
2- मेरठ के एनएच-58 पर परतापुर से दौराला तक ग्रीन वर्जन में बने अवैध निर्माणों में कितने सील व ध्वस्त किए गए हैं तथा कितनों पर अन्य कार्रवाई की गयी है।
3-मेरठ के एनएच-58 पर परतापुर से दौराला तक ऐसे कितने होटल व ढावे तथा अन्य भवन हैं जिनका मानचित्र स्वीकृत किया गया है
4-मेरठ में एनएच-58 पर ग्रीन वर्जन में अवैध होटल व ढावे मेडा के किस अवर अभियंता के कार्यकाल में निर्माण किए गए एवं उनके खिलाफ इन अवैध निर्माणाें को न रोक पाने के सापेक्ष्य क्या कोई कार्रवाई किसी स्तर पर की गयी है।
मांगी गयी सूचना के सापेक्ष संलग्नक पोस्टल आर्डर की संख्या:-
आवेदक
शेखर शर्मा पुत्र केके शर्मा
निवासी जीएफ-19 अंसल कोर्टयार्ड
मेरठ
संपर्क सूत्र:-9997539259