125 खुराफाती चिन्हित एक्शन की तैयारी

kabir Sharma
6 Min Read

मेरठ। वक्फ बोर्ड को लेकर मुस्लिमों की नाराजगी तथा हंगामे की आशंका के चलते खुफिया ऐजेसियों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने शहर भर में 125 खुराफाती चिन्हित कर लिए हैं।यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका नजर आयी तो पुलिस फोर्स कार्रवाई में कतई भी देरी नहीं करेगी। केवल 125 खुराफाती ही चिन्हित नहीं किए गए हैं, बल्कि ईद वाले राेज ईदगाह चौराहे पर केवल मुसलमान ही सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ते पोस्टर हाथ में लेकर हंगामा करने वालों पर मुकदमें के बाद करीब पांच सौ अन्य भी पुलिस के रडार पर हैं। याद रहे कि बीते दो सालों में ईदगाह पर सड़क पर नमाज मामले को लेकर भी पुलिस ने मुकदमें दर्ज किए हैं। पिछले साल की यदि बात करें तो पचास नामजद और करीब दो सौ अज्ञात के खिलाफ थाना रेलवे रोड पर मुकदमे लिखवाए गए थे। मुकदमें दर्ज कराए जाने के तमाम वो जिन्हें नामजद किया गया था उनमें से ज्यादातर शहर छोड़कर भाग गए थे। हालांकि एलआईयू की मार्फत पुलिस को जानकारी मिली कि मुकदमों के बाद जो भाग गए थे वो ईद से पहले सभी लौट आए हैं। लौट आने की सूचना के बाद देहलीगेट और रेलवे रोड इलाके कुछ के यहां दबिशें भी दी गईं। उसको बाद कुछ लोगों ने पुलिस के आला अधिकारियों से ईद की खुशियों का वास्ता देकर मामले में संयम बरते जाने का आग्रह किया था, जिसके बाद पुलिस ने भी कार्रवाई पर ब्रेक लगा दिया था, लेकिन ईद से पहले फैजाम कालेज में डीएम व एसएसपी की मौजूदगी में हुई बैठक में संदेश दे दिया था कि यदि ईद की नमाज के दौरान कोई गड़बड़ की तो जो रियायत कार्रवाई में दी गयी है वो खत्म कर दी जागी और पुलिस ने किया भी वैसा ही केवल मुसलमान ही सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ते..पोस्टर लेकर हंगामा करने वालों पर मुकदमें दर्ज कर लिए गए।

फिलिस्तीन का झंड़ लहराने वाले छोटे बच्चे

शाही ईदगाह में सोमवार को ईद की नमाज के बाद फलस्तीन का झंडा और हिन्दू के त्योहार का पोस्टर लहराने के मामले में रेलवे रोड पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फोटो और वीडियो के आधार पर 25 आरोपियों की पहचान कर ली है।   एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि रेलवे रोड थाने में तैनात दारोगा रविंद्र कुमार मलिक ने रेलवे रोड थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने के लिए उनकी डयूटी शाही ईदगाह पर लगी थी। नमाज के बाद सुबह 8:20 बजे कुछ अज्ञात व्यक्ति जिनमें से एक व्यक्ति के हाथ में बैनर था। जिसमें हिंदुओं के त्योहारों पर विवादित बातें लिखी थी। इस मामले में रेलवे रोड पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है।  एससपी सिटी का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी। इनके पासपोर्ट और लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई भी की जाएगी।

जिन प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया सूत्रों ने जानकारी दी है कि वो रेलवे रोड व थाना देहलगेट अथवा आसपास के इलाके के रहने वाले नहीं है। माना जा रहा है कि प्रदर्शनकारी संभवत लोहिया नगर, लिसाड़ीगेट, ब्रह्मपुरी व नौचंदी थाना क्षेत्र से संभवत थे। वो पूर्व नियोजित योजना के तहत सारी तैयारियों के साथ ईद की नमाज को पहुंचे थे। नमाज के बाद उन्होंने वो किया जो वो तय कर पहुंचे थे और अपना मकसद भी हासिल किया, यह बात अलग है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ईदगाह पर हंगामा करने वालों पर मुकदमें और वक्फ संपत्तियों को लेकर कानून को लेकर मुसलमानों में गम और गुस्से को देखते हुए जुम्मे की नमाज के दौरान गड़बड़ी की आशंका के चलते पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। शहर के तमाम संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा इंतजामों के अलावा पूरे शहर को चार जोन व दो सेक्टर में बांट दिया गया है। जोन का जिम्मा सीओ स्तर के अधिकारी पर रहेगा। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताता कि जुम्मे की नमाज के मद्देनजर एहितयात सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। शहर को चार जोन व 22 सैक्टरों में बांटा गया है। हालांकि किसी प्रकार के खुफिया इनपुट से उन्होंने इंकार किया है।

मुसलमान ही सड़क पर नमाज..पोस्टर पर एफआईआर

सड़क पर नमाज के सवाल पर बवाल

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes