1782 गर्भवती की स्वास्थ्य जांच, मेरठ, 10 अप्रैल 2023। जनपद में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर 1782गर्भवती के स्वास्थ्य की जांच की गयी। जांच में 118 गर्भवती उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली चिन्हित की गयीं। इन सभी को उच्च चिकित्सा केन्द्रों पर रेफर किया गया है।149 इस दौरान अल्ट्रासांउड गर्भवती महिलाओं के किए गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ डा. अखिलेश द्वारा बताया गया कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से जनपद में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 1782 गर्भवती के स्वास्थ्य (ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट,यूरिन टेस्ट, हीमोग्लोबिन) की जांच की गयी, जिसमें .118 गर्भवती उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली मिलीं, उन्हें उच्च चिकित्सा केन्द्रों पर रेफर किया गया है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर दूसरी व तीसरी तिमाही की गर्भवती पर फोकस रहता है। इसमें उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली गर्भवती को चिन्हित किया जाता है। जांच कराने आयी आशा वशिष्ठ का कहना था सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं बेहतर हो गयी हैं। इसका लाभ सीधे मरीजों को मिल रहा है।साझा प्रयास द्वारा प्रतिभाग किया गया।