डा. की शिकायत पर महिला समेत पांच के खिलाफ दर्ज है मुकदमा, कैंसर मशीन के नाम पर कर ली थी 2.16 करोड़ की ठगी
मेरठ/ कैंसर मशीन के नाम पर चिकित्सक से 2.16 करोड़ की ठगी करने वाले दो शातिरों को मेरठ की गंगानगर पुलिस महाराष्ट्र के नामपुर से उठा लायी। उनके खिलाफ चिकित्सक डा. अमित ने कुछ समय पहले गंगानगर थाने में मुकदमा लिखाया था। विगत 8 मई 2024 डा. अमित जैन पुत्र प्रमोद कुमार जैन निवासी ए-129 डिफेन्स कालोनी थाना गंगानगर ने एमएस मेडेक्स मेडिकल सिस्टम कम्पनी द्वारा फिलिप्स जैमिनी 64 पैठ सिटी मशीन (केसर मशीन) का सौदा 2.70 करोड में तय किया गया जिसके एवज में डा. अमित जैन द्वारा मशीन का एग्रीमेन्ट के अनुसार एडवांस 80 प्रतिशत (02 करोड 16 लाख रुपये) फर्म के खाते में भुगतान किया गया। आरोप है कि एग्रीमेंट के अनुसार उक्त फर्म के प्रोपराईटर अश्वनी राउत व इसके अन्य साथियों द्वारा कैन्सर मशीन की निर्धारित समय तीन माह में डिलावरी नहीं देकर प्राप्त रकम धोखाधडी व बेईमानी से हड़पने का प्रयास किया। पहले तो आरोपी काफी समय तक डाक्टर से इधर-उधर की बातें करते रहें और बाद में उन्होंने धमकी देना शुरू कर दिया। उनके धमकाने के बाद डाक्टर ने 10 सितंबर 2024 को थाना गंगानगर पर मुअसं 287/2024 धारा 420, 406, 467, 468, 471 भादवि दर्ज कराते हुए अश्विन राउत उर्फ अश्विन विजय राउत पुत्र विजय राउत निवासी 310 नक्षत्र अपार्टमेन्ट पीपला ग्राम पंचायत के सामने पीपला नागपुर महाराष्ट्र, शैफाली राउत, अनिकेत कांबले, कुन्दन सिंह, प्रफुल्ल विजय राउत के विरुद्ध पंजीकृत कराया। गंगानगर पुलिस व सर्विलांस सेल टीम के संयुक्त प्रयास व मुखबिर की सूचना 8 अप्रैल को मुकदमा उपरोक्त वांछित प्रफूल विजय रावत व कुंदन सिंह को नागपुर महाराष्ट्र क्षेत्र से गिरफ्तार कर नियमानुसार ट्रांन्जेक्ट रिमांड प्राप्त कर 10 अप्रैल को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
वो कौन थी जिसका कुत्ते नोंच रहे थे जिस्म
पीट-पीट कर मार डाला, महिला को मारकर गाड़ा
ऐसा करते हुए तुम्हे लाज ना आयी