मेरठ/ कार्य में लापरवाही को लेकर पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन ने दोषी पाए जाने पर हापुड के एक अधीशसी अभियंता, एसडीओ व जेई को सस्पेंड कर दिया, जबकि बिजनौर में बिजनौर में लापरवाही पर अधीशासी अभियंता व जेई को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। गुरूवार को एमडी ईशा दुहन ने कलेक्ट्रेट सभागार बिजनौर में उद्योग बन्धुओं और व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद किया। इसके लिए तमाम उद्यमियों ने एमडी ईशा दुहन का आभार व्यक्त किया। यहां एमडी ने मुख्य अभियन्ता (वितरण) की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने की घोषणा की है।
बैठक के दौरान श्री एन०के० मिश्र, निदेशक (तकनीकी), मेरठ श्री संजय जैन, निदेशक (वाणिज्य), मेरठ श्री राजेश कुमार, मुख्य अभियन्ता (वितरण), गजरौला, श्री उदय प्रताप, अधीक्षण अभियन्ता, बिजनौर, श्री सतीश कुमार सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, धामपुर, श्री सोनम सिंह, स्टॉफ आफिसर, मेरठ, श्री अनुप सिंह, सह संस्थापक, मैसर्स ग्रिन स्वॉयल इनर्जीज, बिजनौर, श्री मुनीश त्यागी, महामंत्री उद्योग, व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, बिजनौर, श्री आशुतोष विश्वकर्मा, चैयरमैन, विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीज, बिजनौर, सौरभ माथुर, चैरमेन, शालनी फेब्रीकेटर्स, बिजनौर, श्री अभिषेक गोयल, चैयरमैन, टी०एम०डी०, बिजनौर, श्री प्रयांश जैन एवं श्री अमित कुमार, डायरेक्टर सिद्धबली एल्मुनियम इण्स्ट्री, बिजनौर, श्री विशाल ढाका, संतोष स्टोन क्रेशर, नजीबाबाद, श्री मौ० तालिब, स्टोन क्रेशन नजीबाबाद एवं अध्यक्ष क्रेशर एसोसिऐशन, बिजनौर एवं श्री अनु कुमार, शुगर क्रेन क्रेशर, किरतपुर आदि उपस्थित रहें।
एमडी ने कहा की उद्यमियों की बिजली सम्बन्धी समस्याओं के लिए ट्रांसफार्मर, विद्युत लाईनों की नियमित जाँच कराई जायें, जर्जर तार और पोल आदि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जायें।
बैठक में लापरवाही के चलते सुधांशु श्रीवास्तव अधिशासी अभियन्ता को कारण बताओ नोटिस दिया। राजेश कुमार अवर अभियन्ता ने रात में 1 बजे विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित समस्या पर व्यापारी द्वारा उन्हें कॉल करने पर उनके द्वारा कॉल न उठाने पर कारण बताओ नोटिस निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया है
बिजनौर में लापरवाही पर अधीशासी अभियंता व जेई को थमाया नोटिस, एमडी ईशा दुहन की बिजनौर व हापुड़ में बड़ी कार्रवाई, 2 अधीशासी अभियंता, एसडीओ व जेई सस्पेंड
बैठक में एनके मिश्र निदेशक (तकनीकी), संजय जैन, निदेशक (वाणिज्य)ए सोनम सिंह, स्टॉफ आफिसर समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। एमडी ने बिजलीघर बिजनौर का औचक निरीक्षण किया गया। इसके अलावा हापुड़ में एमडी ईशा दुहन ने 2 अधिशासी अभियन्ता एक एसडीओ व एक जेई को ट्रांसफमर के क्षतिग्रस्त होने पर सस्पेंड किया है।
विद्युत वितरण खण्ड, हापुड़ के अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, बाबूगढ़ पर स्थापित 10 एमवीए ट्रांसफार्मर 11 अप्रैल को क्षतिग्रस्त हो गया था। जाँच में लापरवाही पयह कार्रवाई की गयी। इस मामले में राघवेन्द्र प्रताप वर्मा अधिशासी अभियन्ता व राजवीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता, तुषार श्रीवास्तव एसडीओ, विद्युत वितरण उपखण्ड-तृतीय, हापुड़ एवं अवधेश कुमार जेई 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, बाबूगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। ईशा दुहन, आईएएस ने बताया कि अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वाहन में शिथिलता बरतने, विभाग को वित्तीय हानि पहुँचाने पर किसी भी दशा में बक्शा नहीं जायेगा।
जहां तोड़ने के लिए लगाए थे निशान वहीं करा दिए अवैध निर्माण
क्या मौतों का इंतजार कर रहे हैं अफसर