21 को संगठन की नब्ज टटोलेंगे धर्मपाल, हालांकि अभी लोकसभा चुनाव का एलान नहीं हुआ है, लेकिन संकेत बता रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दी हैं या कहें संगठन को तैयारियों में झोंक दिया गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल 21 अगस्त दिन रविवार को संगठन की नब्ज टटोलने को आ रहे हैं। भाजपा महामंत्री संगठन (उ प्र) धर्मपाल करेंगे पश्चिम एवं ब्रज क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ अभिनंदन – परिचय बैठक। लोकसभा चुनाव 2024 में अभी डेढ़ साल से भी ज्यादा का वक्त बाकी है लेकिन तीसरी बार भी बंपर जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी रणनीति के तहत सबसे अधिक लोकसभा सीट वाले प्रदेश उत्तर प्रदेश में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं l यूपी में बीजेपी क्लीन स्वीप का टारगेट लेकर चल रही है, जिसके चलते बीजेपी ने अपने महत्वपूर्ण गढ़ पश्चिमी यूपी को सबसे पहले मजबूत करने की रणनीति बनाई है और जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर रही है l प्रदेश में संगठन के कामों को तेज धार देने के लिए गत दिवस महामंत्री संगठन सुनील बंसल के राष्ट्रीय महामंत्री पदभार पर प्रोन्नत होने के कारण नए पदभार महामंत्री (संगठन ) धर्मपाल ने पश्चिम उत्तर प्रदेश से बैठकों का दौर शुरू किया है l भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त महामंत्री (संगठन )धर्मपाल ने कार्यभार संभालने के तुरंत बाद पश्चिम और ब्रज क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई है l बैठक के दौरान संगठन महामंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, झारखंड के महामंत्री (संगठन) कर्मवीर क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल प्रमुख रूप से भाग लेंगे l 21 अगस्त रविवार शाम 3:00 बजे से वसुंधरा स्थित सिल्वर स्पून बैंकट हॉल में आयोजित होने वाली इस बैठक में ब्रज और पश्चिम क्षेत्र मे निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारी , सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी , सभी सांसद , विधायक विधान परिषद सदस्य एवं जिलाध्यक्ष भाग लेंगे l बतौर संगठन मंत्री होने वाली इस पहली मुलाकात का बेसब्री से इंतजार है।