चौबीस घंटे लाइट-सांसद का आभार,
मेरठ हापुड लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने आज पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन को कंकर खेड़ा के बटजेवरा स्थित 10 -12 कॉलोनीयों को बिजली सप्लाई ग्रामीण फीडर से हटाकर शहरी फीडर से जोड़ने का निर्देश दिया था ईशा दोहन ने एक सप्ताह में कार्य करने का दिया आश्वासन। उपरोक्त कॉलोनीयों के निवासी पिछले कई साल से यह मांग उठाते चले आ रहे थे । ग्रामीण फीडर होने के कारण कॉलोनी निवासियों को नगर निगम सीमा में होने के बावजूद, 24 घंटे की जगह 18 घंटे ही बिजली मिल पा रही थी। प्रबंध निदेशक महोदया ने मेरठ हापुड लोकसभा सांसद श्री गोविल को एक सप्ताह के अंदर उपरोक्त कॉलोनीयों को शहरी फीडर से जोड़ने का आश्वासन दिया। शहरी फीडर से इन कॉलोनियों को विद्युत सप्लाई करने से इन कॉलोनीयों के लगभग 14- 15000 हज़ार निवासियों को लाभ होगा।