होटल से पकडे 31 जुआरी 17 लाख

kabir Sharma
8 Min Read


मेरठ/दौराला थाना के मेरठ मुजफ्फरनगर की सीमा पर स्थित होटल राजारानी में पुलिस के छापे में बड़ा जुआ पकड़ा गया है। यहां कैसीनों की तर्ज पर लोग जुआ खोल रहे थे। होटल पूरी तरह से जुआघर में तब्दील किया गया था। इसमें मेरठ ही नहीं बल्कि मुजफ्फरनगर व सहारनपुर तक के जुए के शौकीन पहुंचे हुए थे। एसएसपी के आदेश पर मंगलवार देर रात को एसपी क्राइम अवनीश कुमार व सीओ दौराला प्रकाश चंद ने स्वॉट टीम व रिजर्व पुलिस को लेकर दौराला थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित होटल राजारानी पर दबिश दी। दबिश में इस बात का ध्यान रखा गया कि सूचना लीक ना होने पाए। दबिश को गए ज्यादातर पुलिस वालों को यह नहीं पता था कि कहां जाना है। दबिश को गयी टीम ने हाइवे स्थित दौराला थाना भी पार कर लिया
गुलजार था होटल
पुलिस रात करीब 11 बजे जब राजारानी पर पहुंची तो होटल पूरी तरह से गुलजार था। वहां होटल के अहाते में कई गाड़ियां व बाइक खड़ी थीं। एसपी क्राइम के साथ पहुंचे दरोगा सिपाही दनदनाते हुए भीतर दाखिल हो गए। जिस वक्त पुलिस वाले दाखिल हुए भीतर पूरी महफिल सजी हुई थी। टेबलों पर दांव लगने वाले जमे थे। खाने खिलाने पीने पिलाने का दौर चला था। वहां मौजूद तमाम लोगों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि दबिश पड़ जाएगी। जुआ खेलने वालों व सेवा में लगे ढावानुमा इस होटल के स्टाफ को जब तक कुछ समझ में आता तब तक काम हो चुका था। पुलिस वालों ने होटल को चारों ओर से घेर लिया था। जैसे ही पुलिस दबिश की पता चली वहां से अफरातफरी मच गयी। तमाम लोगों ने वहां से भागने शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस वाले पर्याप्त संख्या में थे, तो भी करीब बीस से तीन लोग पुलिस वालों को भी धकिया कर, उनसे खुद को छुड़ाकर हाइवे पर दौड़ते हुए रोड के उस पार पहुंच गए। इनमें से ज्यादातर मुजफ्फनगर की ओर दौड़ते-दौड़ते खेतों में जा घुसे। कुछ आसपास के दूसरे होटल ढावों में नजर बचाकर जा घुसे। जो हाथ से निकल गए थे उनके पीछे वक्त जाया करने के बजाए पुलिस ने जितने ज्यादा को घेरा ज सकता था उन्हें घेर लिया। कुल 31 को दबोच कर साथ लेकर गए गाड़ी में बैठा लिया। यहां से 31 जुआरियों के अलावा छापे में पुलिस ने मौके से 17 लाख से ज्यादा कैश, 19 लग्जरी गाड़ी, 40 मोबाइल व एक कलकुलेटर भी बरामद किया है। जो लोग भाग गए उनमें अंकित मोतला भी है।


अंकित मोतला भाजपा का एक नेता है। उसकी माता जी उमिला देवीं जिला पंचायत वार्ड संख्या 9 की सदस्य हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा के जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा ने उसके भाजपाई होने से साफ इंकार किया है, लेकिन अंकित मोतला के इंस्टग्राम पेज पर उसके भाजपा नेताओं के साथ कई फोटो इस बात की गवाही दे रही हैं कि भले ही जिलाध्यक्ष इंकार करें, लेकिन वह भाजपा के तमाम कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता था। कई बडेÞ नेताओं का स्वागत उसने किया है।


जहां पर पुलिस ने दबिश देकर बड़ा जुआ पकड़ा है बताया जाता है कि वो जगह पहले भी चोरी के सरियों के मामले में बदनाम रही है। यहां करीब डेढ़ साल से जुआ चल रहा था। दौराला पुलिस व चौकी इंचार्ज की छत्रछाया में चल रहा था। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि इंस्पेक्टर दौराला उत्तम सिंह राठौर, दादरी चौकी इंचार्ज समेत 5 सिपाही लाइन हाजिर किए गए हैं। अंकित की मां उर्मिला देवी जिला पंचायत के वार्ड 9 से सदस्य हैं।


.1 शाकिर निवासी 104, मोहल्ला लालकुआं थाना व कस्बा जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर
2- मुताहिर निवासी 165, ग्राम मन्डौली थाना नागल जिला सहारनपुर
3- जाहिद हमीद निवासी मोहल्ला पीर वाली गली नंबर 1 थाना मंडी जिला सहारनपुर
4- शाहनवाज निवासी मोहल्ला मोहम्मद गौरी, कस्बा व थाना गंगोह जिला सहारनपुर
5- सदाकत निवासी ग्राम अम्बेहटा शेखा थाना देवबंद जिला सहारनपुर
6- शौकीन उर्फ भूरा निवासी एक मीनार मस्जिद के पास कस्बा लावड़ थाना इन्चौली जिला मेरठ
7- इरशाद निवासी 62 फुटा गली नंबर 6 हैदराबाद पैलेस, थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर
8- नसीम निवासी ग्राम जडोदानरा थाना मन्सूरपुर जिला मुजफ्फरनगर
9- मौसम निवासी ग्राम कूकडा थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर
10- शमशेर निवासी मुर्दा पट्टी कस्बा व थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर
11- खुर्शीद निवासी ग्राम जडोदानारा थाना मन्सूरपुर जिला मुजफ्फरनगर
12- गुलफाम निवासी ग्राम कूपडा थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर
13- नदीम निवासी ग्राम जडोदानरा थाना मन्सूरपुर जिला मुजफ्फरनगर
14- विकास निवासी 35 सिविल लाइंस थाना कोतवाली हरिद्वार जिला हरिद्वार 
15- रहीसुद्दीन निवासी श्याम नगर जामिया चौक थाना लिसाड़ी गेट
16- दिलशाद निवासी कूकड़ा थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर
17- ईशु शर्मा निवासी 370 निकट पीएसी रुड़की रोड, थाना पल्लवपुरम मेरठ
18- सालिम त्यागी निवासी ग्राम अम्बेडा शेख थाना देबवन्द जिला सहारनपुर
19- कृष्ण कुमार निवासी 131 कुन्दनपुरा थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर
20- नकीब निवासी किदवई नगर गयूर महल के सामने थाना खालापार जनपद मुजफ्फरनगर
21- जाहिद निवासी ग्राम बिलासपुर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर
22- साबिर निवासी सरवर हाजीपुरा थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर
23- मोहम्मद निवासी सिवाल खासथाना जानी मेरठ
24- विनोद निवासी कृष्णापुरी थाना खालापार जनपद मुजफ्फरनगर
25- अनीस निवासी भुमिया का पुल थाना लिसाड़ी गेट मेरठ
26- सुनिल चौहान निवासी ग्राम मटौर थाना दौराला मेरठ
27- उंमग निवासी शेखपुरी थाना जानी मेरठ
28- चांद निवासी श्याम नगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ
29- दिलशाद निवासी ग्राम लावड़ थाना इंचौली मेरठ
30- राशिद निवासी अली की चुंगी गली नंबर 11 थाना मंडी जिला सहारनपुर
31- सालिम निवासी मोहल्ला किला देवबन्द थाना, देवबन्द जिला सहारनपुर


वर्जन


दौराला के जिस होटल में दबिश में जुआ पकड़ा गया है वहां से 31 को गिरफ्तार किया गया है। सभी को जेल भेज दिया गया है। साथा ही जांच के आदेश दिए गए हैं। इंस्पेक्टर व चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर किए गए हैं।
डा. विपिन ताडा एसएसपी

स्कूल में पढ़ाने के बजाए झाडु बुहारी
पिता ने भेजा जेल उसी से बेटी ने लिए सात फेरे

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes