सड़क पर नमाज से अफसरों का राहत से इंकार, ईद की नमाज तो ईदगाह व मस्जिदों के भीतर ही पढ़नी होगी, सड़क पर आए तो एफआईआर
मेरठ/ ईद की नमाज महज ईदगाह के इतर भी महज दस मिनट की राहत से अफसरों ने हाथ खडेÞ कर दिए हैं। साथ ही कहा चेतावनी दी है कि यदि ईदगाह या दूसरी मस्जिदों से बाहर आकर किसी ने भी ईद की नमाज पढ़ी तो मुकदमे के अलावा भी अन्य बहुत सी कार्रवाइयां कर दी जाएंगी। सोमवार का ईद का एलान कर दिया गया है। ईद के एलान से जहां गली बाजारों में खुशियों का इजहार किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर इस बात का भी मलाल है कि ईदगाह के बाहर ईद की नमाज पर चली आ रही बंदिशों में इलतजा के बाद भी कोई छूट नहीं दी जा रही है। दरअसल ईदगाह से बाहर ईद की नमाज के सवाल पर शहरकाजी डीएम से मिले थे, दस मिनट की राहत की गुजारिश की थी और कारी शफीक ने जुम्मा की नमाज के बाद शाही जामा मस्जिद के बाहर बाकायदा मीडिया के सामने आकर ईद के बाहर ईद की नमाज पर बंदिश की मुखाल्फत की थी। साथ ही उलाहना दिया था कि कुंभ के लिए तमाम रास्ते बंद किए जा सकते हैं। कांवड़ व अन्य हिन्दू आयोजनों से भी कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन दस मिनट की नमाज सड़क पर नहीं होने देन पर अफसर उतारू हैं।
पुराने मुकदमें खोले या फिर साधो चुप्पी
बीते शुक्रवार को डीएम व एसएसपी समेत नगर निगम व दूसरे महकमों के अफसर ईदगाह पर मुस्लिमों के साथ बुलायी गई बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। तमाम बातों के अलावा इस बैठक में ईदगाह के बाहर नमाज की इजाजत का मसला भी उठा, खुलकर ना बोलते हुए इस मुद्दे पर अफसरों ने दो टुक कहा कि खुद भी शांति से रहो और हमें भी शांति से रहने दो। यदि ईदगाह के बाहर नमाज की हिमाकत की तो जो पुराने मुकदमें दर्ज हैं, उन सभी की फाइलों की धुल झाड़ दी जाएगी। संकेत साफ था कि यदि पुराने मुकदमों पर कार्रवाई नहीं चाहते हो तो ईदगाह के बाहर आकर नमाज की हिमाकत मत करना।
सड़क पर नमाज पर मुकदमे की चेतावनी

ईद-उल-फितर की नमाज सड़क पर नहीं होने दी जाएगी। कप्तान ने स्पष्ट कर दिया है कि मस्जिद और ईदगाह के अंदर ही नमाज अदा हो सकेगी। ईदगाह के अलावा फैज-ए-आम इंटर कालेज के अंदर नमाज अदा कराई जाएगी। पुलिस और प्रशासन ने धर्म गुरुओं से बात कर इसका पालन कराने आदेश दिए हैं। चेतावनी दी गई कि बिना अनुमति सड़क पर कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं हो सकेगा। सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया है कि इसका सख्ती से पालन कराएं। सड़क पर नमाज पढ़ने वालों का वीडियो बनाया जाएगा। उसके बाद संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज होगा, जिनके पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस बने हैं, उनके निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी।
ईदगाह पर पुलिस तैनात

एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों की मीटिंग ली है। सभी को आदेश दिया गया कि सड़क पर नमाज अदा करने पर पूर्णतय रोक लगाएं। शासन स्पष्ट का स्पष्ट निर्देश है कि बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थल या सड़कों पर धार्मिक आयोजन नहीं कराया जाएगा।
जयंत चौधरी के अब अब इकरा हसन का बयान