86 वें दिन भी ऊर्जा भवन पर प्रदर्शन,
मेरठ/ निजीकरण का विरोध कर रहे पावर कर्मचारी पीछे हटने को तैयार नहीं। विद्युत कर्मचरी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वाहन पर 86वें दिन भी विक्टोरिया पार्क स्थित ऊर्जा भवन पर प्रदर्शन किया गया। संघर्ष समिति के संयोजन इंजी. निशात सिंह व सहसंयोजक कपिल देव गौतम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी कर्मचारी जमा हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि निजीकरण से आगरा में 2434 करोड़ रु का घाटा हुआ है। आगरा के निजीकरण से पावर कारपोरेशन को प्रतिवर्ष सैकड़ो करोड़ का घाटा उठाना पड़ रहा है। अब तक 2434 करोड रुपए का घाटा उठा चुका है। राजस्व और ए टी एंड सी हानियों दोनों मामलों में केस्को का परफॉर्मेंस आगरा में टोरेंट पॉवर कंपनी से बेहतर है। उन्होंने मांग की कि व्यापक हित में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का फैसला तुरंत वापस लिया जाए। संघर्ष समिति के आह्वान पर आज लगातार 86 वें दिन जनपद मेरठ में विद्युत जानपद मण्डल प्रांगण, ऊर्जा भवन कार्यालय मेरठ में कार्यालय समय उपरांत हुई विरोध सभा में इं कृष्ण कुमार साराश्वत, इं प्रगति राजपूत, इं आलोक त्रिपाठी, कपिल देव गौतम, जितेन्द्र कुमार, दीपक कश्यप, प्रदीप डोगरा आदि शामिल रहे।