भाग दौड़ भरपूर सूची से नाम दूर, नगर निगम मेरठ के महपौर पद के लिए टिकट के लिए दावेदारी करने वाले तमाम ऐसे दिग्गज बताए जाते हैं जिन्होंने पैरवी कराने को आकाओं की जमकर परिक्रमा की, लेकिन झटका उस वक्त लगा जब पता चला कि भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय हरमन सिटी बागपत रोड मेरठ में महापौर प्रत्याशी के तौर पर दावेदारी करने वालों के नाम पर मंथन के लिए हुई स्क्रीनिंग कमेटी ने उनके नाम को जो भाजपा के प्रदेश आला कमान को जो सूची भेजी गयी है उसमें अंतिम आठ में भी भेजना मुनासिब नहीं समझा। इससे भाजपा के कई पुराने जाट नेता खासे खिन्न बताए जाते हैं। इस नाराजगी का इजहार उन्होंने अपने पैरोकारों की मार्फत नाराजगी का इजहार भी कर दिया है। हैरानी की बात तो यह है कि भाजपा के जो जाट दावेदार शंकर आश्रम में अपनी तगड़ी पैठ के बूते पर नाम कंसीडर किए जाने का दम भरते नहीं थक रहे थे, वो भी आलाकमान को भेजी गयी सूची में नाम न होने की बात सुनकर सन्न बताए जाते हैं। सुनने में आया है जो तीन नाम अंतिम तौर पर भेजे गए हैं उनमें भी प्रत्याशी के तौर पर सबसे मजबूत नाम पूर्व महापौर हरिकांत अहलूवालिया का बताया जाता है। इस बात की पुष्टि कुछ भाजपाइयों ने भी नाम न छापे जाने की शर्त पर की है। ऐसे भाजपाइयों की मानें तो हरिकांत खेमे की चुनाव को लेकर जिस प्रकार से तैयारियां अब नजर आने लगी हैं उससे तो यही लगता है कि आला कमान की ओर से जरूर कोई संकेत मिला है जिसकी वजह से चुनावी महासमर में उतरने की तैयारियां नजर आने लगी हैं। दायित्व तय किए जाने तक की बात सुनने में आ रही है।
इस बीच प्रदेश भाजपा ने पश्चिम क्षेत्र के जिन जनपदों में प्रथम चरण में चुनाव होने है उसकी सूची जारी कर दी है। क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया के हस्ताक्षर से जारी इस सूची में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल जनपद की नगर पालिका अध्यक्ष पद पर प्रत्यशियों की सूची शामिल है।