आरके में पृथ्वी दिवस मनाया, पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा मेरठ के कंकर खेड़ा स्थित आर के इंटरनेशनल स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर जीवन में प्रकृति की उपयोगिता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल व पीयूष गोयल ने कहां प्रकृति मनुष्य के साथ-साथ पशु पक्षियों पेड़ पौधों जीव जंतुओं को जीवन प्रदान करती है प्रकृति को स्वच्छ सुंदर प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। मुख्य अतिथि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पृथ्वी एकमात्र ऐसा ग्रह है जहां पर जीवन संभव है क्योंकि धरती पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जल और वायु के अभाव में जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती पेड़ पौधों पशु पक्षियों का संरक्षण करना सभी मनुष्यों का कर्तव्य है। वरिष्ठ समाजसेवी विपुल सिंघल ने सभी को पर्यावरण एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई। विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर जगदीश लूथरा ने छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया। प्राचार्य राजीव सिंगारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आयुष गोयल, पीयूष गोयल, विपुल सिंघल, उप प्राचार्य कविता, एकेडमिक हेड अंकित गालियांन ,शुभम, विभोर शर्मा, प्रखर गोयल आदि उपस्थित रहे।