मेडिकल में मनाया मलेरिया दिवस, एलएलआरएम मेडिकल कालेज व सरदार बल्लभ भाई पटेल अस्पताल मेरठ में आज मंगलवार को मलेरिया दिवस मनाया गया। इसमें जागरूकता अभियान चलाया गया ताकि लोग मलेरिया से बचे रहे और मच्छरों को खत्म करने में मदद करें। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि मरीज विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 25/04/2023 को लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य आदरणीय डॉ आर सी गुप्ता के प्रेरणानुसार नगरीय स्वास्थ प्रशिक्षण केंद्र , सूरजकुंड में जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया ।कैम्प की अध्यक्षता कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की सहाचार्य डॉ छाया मित्तल ने विभागाध्यक्ष डॉ सीमा जैन के मार्गदर्शन में किया । इसमें मेडिसिन विभाग की सहाचार्य डॉ स्नेहलता ने मलेरिया बुख़ार के बारे में बताया , आचार्य डॉ संध्या गौतम ने मलेरिया से बचाव के तरीक़े बताये । सहाचार्य डॉ छाया मित्तल ने मलेरिया की रोकथाम के लिए क्या क्या कदम उठाने चाहिए एवं मच्छरों से बचाव के उपयों के बारे में बताया । इस कैम्प में सहाचर्य डॉ नीलम गौतम डॉ अनिल कुमार , डॉ प्रेम प्रकाश मिश्रा , डॉ अनिला , डॉ रिचा , डॉ त्रिभुवन , डॉ प्रगति, सामाजिक कार्यकर्ता मंजु अन्य इंटर्न्स उपस्थित रहे ॥