सिखाया सड़क पर चलने का सहूर

सिखाया सड़क पर चलने का सहूर
Share

सिखाया सड़क पर चलने का सहूर, मिशिका सोसाइटी, मेरा शहर मेरी पहल, यातायात पुलिस,परिवहन विभाग व शिक्षा विभाग द्वारा देवनागरी इंटर कॉलेज आदर्श ट्रेफिक पार्क एवं रोड सेफ्टी ऑडिटोरियम मेरठ मे ई रिक्शा चालकों के लिए प्रधानाचार्य/संरक्षक सुशील कु सिंह, सस्थापक/ अध्यक्ष अमित नागर के निर्देशन मे 839 वी कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया l जिसमे चालकों को चौराहे को सभी दिशा मे 50 मीटर छोड़कर वाहन रोकने व खड़े करने के लिए प्रेरित किया गया l मिशिका से कोर्डिनेटर उपेंद्र कुमार यातायात पुलिस से मुख्य आरक्षी बंटी सिंह , ट्रेफिक एंजेल्स प्रार्थना व दीपिका उपस्थित रहे l

इससे पूर्व भी  मिशिका सोसाइटी, मेरा शहर मेरी पहल, यातायात पुलिस,परिवहन विभाग व शिक्षा विभाग द्वारा देवनागरी इंटर कॉलेज आदर्श ट्रेफिक पार्क एवं रोड सेफ्टी ऑडिटोरियम मेरठ मे ई रिक्शा चालकों के लिए प्रधानाचार्य/संरक्षक सुशील कु सिंह, सस्थापक/ अध्यक्ष अमित नागर के निर्देशन मे 838 वी कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया l जिसमे चालकों को चौराहे को सभी दिशा मे 50 मीटर छोड़कर वाहन रोकने व खड़े करने के लिए प्रेरित किया गया l मिशिका से कोर्डिनेटर उपेंद्र कुमार यातायात पुलिस से मुख्य आरक्षी नमित मालिक, ट्रेफिक एंजेल्स प्रार्थना व दीपिका उपस्थित रहे l

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *