बैठक में गौरव शर्मा ने की पैरवी

बैठक में गौरव शर्मा ने की पैरवी
Share

बैठक में गौरव शर्मा ने की पैरवी, शहर भर के ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं को लेकर गंभीर व्यापारी नेता व ट्रांसपोर्टर गौरव शर्मा ने टीपीनगर में बुलायी गयी बैठक में ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं को उठया और उनकी जमकर पैरवी भी की। उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार के सामने प्रस्तावित टीपीनगर को लेकर ट्रंसपोर्टरों की मांग भी रखी हैं और मांग की है कि योगी सरकार इन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करे। उन्होंने कहा कि बढती महंगाई में ट्रांसपोर्टर कारोबारी लिहाज से बहुत परेशान हैं। सरकार को इनके लिए राहत पैकेज का एलान करना चाहिए।को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ की बैठक टी.पी. नगर स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई,जिसमें बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा एवं संचालन पंकज अनेजा  ने किया।बैठक में निर्णय लिया गया कि शासन स्तर पर मेरठ जिले में 2 जगह ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का प्रस्ताव बनाया गया है जिसमें परतापुर एवम दौराला का क्षेत्र चिन्हित किया गया है, इसके अलावा पूर्व में मेरठ जिले में 5 जगह ट्रांसपोर्ट नगर संचालित हैं जिसमें प्रमुख रूप से सोहराब गेट, सूरजकुंड, मेहताब सिनेमा, शम्भू गेट और टी.पी. नगर प्रमुख हैं। अध्यक्ष गौरव शर्मा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि शासन द्वारा जो दो जगह चिन्हित की गई है उसमें दौराला क्षेत्र की जगह मेरठ नगर निगम की सीमा में सिवाय टोल प्लाजा से पहले ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाए, जिसमें जमीन की रजिस्ट्री ट्रांसपोर्टरों के नाम पर ही कि जाए और कम से कम 15 साल तक रजिस्ट्री किसी और के नाम ना की जाए। पंकज अनेजा  ने अपने विचार रखते हुए कहा कि किसानों को मुआवजे के हिसाब से दोगुनी राशि देकर जमीन मुहैया करवाई जाए और कम राशि मे जमीन बिना ब्याज के ट्रांसपोर्टरों को दी जाए। इसके अतिरिक्त ट्रांसपोर्टरों द्वारा अपनी कुछ मांगें बैठक रखी गयी,जिनको लेकर बहुत शीघ्र ही मेरठ मंडलायुक्त श्रीमती कुमारी सेल्वा जे जी से मुलाकात की जाएगी,और मांगो को उनके समक्ष रखा जाएगा। इस बैठक में  ट्रांसपोटर एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष गौरव शर्मा, पंकज अनेजा, दीपक रहलन, राजू विनायक, अतुल शर्मा, अंकुर प्रजापति,अनीश चौधरी आदि भी मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *