कमिश्नर से मिले गौरव शर्मा, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ का प्रतिनिधि मण्डल ने अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में मंडलायुक्त मेरठ मंडल को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष गौरव शर्मा ने जानकारी दी कि संज्ञान में लाया गया कि मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा नवीन ट्रांसपोर्ट नगर बनाए जाने की घोषणा की गई है। वर्तमान में दिल्ली रोड स्थित ट्रांसपो ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट संबंधित गतिविधियों का संचालन कम वेयरहाउसिंग, बिल्डिंग मटेरियल, कृषि यंत्रों का निर्माण, प्रिंटिंग प्रेस फैक्ट्री आदि का संचालन अधिक होता है । शासन स्तर पर मेरठ जिले में 2 जगह ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का प्रस्ताव बनाया गया है जिसमें परतापुर एवं दौराला का क्षेत्र चिन्हित किया गया है। वर्तमान में मेरठ जिले में दिल्ली रोड ट्रांसपोर्ट नगर के साथ 4 से अधिक जगह अवैध रूप से ट्रांसपोर्ट नगर संचालित हैं जिसमें प्रमुख रूप से सोहराब गेट, सूरजकुंड, मेहताब सिनेमा व शम्भू गेट हैं। शासन द्वारा जो 2 जगह चिन्हित की गई है उसमें दौराला क्षेत्र की जगह मेरठ नगर निगम की सीमा में सिवाय टोल प्लाजा से पहले ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाना उचित होगा। नवीन ट्रांसपोर्ट नगर के विषय में मेरठ के ट्रांसपोर्टरों का सर्वे करा कर वास्तविक कार्य के आधार पर जिसमें जमीन की रजिस्ट्री ट्रांसपोर्टरों के नाम पर ही आवंटित किए जाएं और कम से कम 15 साल तक रजिस्ट्री किसी और के नाम ना की जाए। नवीन मंडी की तर्ज पर वेयरहाउस की दुकानों का निर्माण मेरठ प्राधिकरण द्वारा करवाकर आसान किस्तों ट्रांसपोर्टरो को आवंटित किए जाएं । किसानों को मुआवजे के हिसाब से दोगुनी राशि देकर जमीन मुहैया करवाई जाए और कम राशि मे जमीन बिना ब्याज के ट्रांसपोर्टरों को दी जाए, साथ ही ट्रांसपोर्ट जमीन की कीमत एकमुश्त जमा नहीं कर सकता। 20 साल की आसान किस्तों पर बिना ब्याज के जमीन उपलब्ध कराई जाए तभी ट्रांसपोर्टरों को नए स्थान पर शिफ्ट करने में आसानी रहे। मंडलायुक्त मेरठ मंडल ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मीटिंग बुलाई जाएगी जिसमें ट्रांसपोर्ट की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। गौरव शर्मा अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ, उपाध्यक्ष पंकज अनेजा, रोहित कपूर, अनीश चौधरी, अंकुर प्रजापति, विपुल सिंघल, नीरज मुल्तानी, सुरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।