सीएम तक पहुंचा गोवंश प्रकरण-जांच, हापुड़ पर खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव काजीपुर में गोवंश की जलाकर हत्या करने का मामला प्रदेश के सीएम योगी तक पहुंच गया है। जिसके चलते प्रशासन ने आनन-फानन में जांच के आदेश दे दिए। लेकिन यह सब इतना आसान नहीं था। सर्वदलीय गाेवंश रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष आशीश वत्स ने इसके लिए कठोर परिश्रम किया। हालांकि आरोप है कि पुलिस ने तो आरोपियों को बचाने की पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर ली थी। यह बात जब आशीष वत्स को पता चली तो वह खरखौदा इंस्पेक्टर से भिड़ गए। उन्होंने दो टूक कहा कि यह मामला पीएम मोदी व सीएम योगी की प्राथमिकता वाले विषयों से जुड़ा है। बात जब प्रदेश के सीएम की आ गयी तो खरखौदा पुलिस ने भी पाला बदलने में देर नहीं लगायी। जिस युवक काी दिमागी हालात कमजोर बताकर उसको बचाने का प्रयास किया जा रहा था, उसकी गिरफ्तारी दर्शा दी गयी। आरोपी युवक जब तक गिरफ्तार कर जेल नहीीं भेज दिया गया तब तक आशीष वत्स थाने से नहीं हीले। यह पूरा मामला काजीपुर के एक परिवार के सैनी परिवार से जुड़ा है। उनके मकान के सामने कुछ युवक शराब पीकर गाली गलौच हंगामा करते थे। उन्होंने इसका विराेध किया। आरोप है कि इन युवकों ने ही कोठे में बंधी तीनों गाय पर पेट्रोल छिड़कर उन्हें जला कर मार दिया। आशीष ने इसकी सूचना तत्काल सबसे पहले सीएम कार्यालय को दी। हालांकि अभी आरोपी फरार हैं। वहीं दूसरी ओर इस मामले में प्रशासन ने भी जांच शुरू कर दी है। पशु महिला चिकित्सक के अलावा वहां तहसील से भी एक अधिकारी जांच को पहुंचा है।