DDUMC में क्रिकेटरों ने दिखाये जलवे, डीडीयूएमसी में क्रिकेटरों ने दिखाये जलवे-मेरठ।पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज, मेरठ में बुधवार को इण्टर कॉलिज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारम्भ कॉलिज के निदेशक डॉ0 निर्देश वशिष्ठ ने फीता काटकर किया। टूर्नामेंट में कॉलिज की अभिषेक-11 टीम ने 8 ओवर में 120 रन बनाकर विजयी रही। सबसे ज्यादा रन आशीष पोसवाल ने 59 एवं अभिषेक पोसवाल ने 54 रन बनाये। रनरअप टीम 54 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।
टूर्नामेंट का सफल संचालन विनोद कुमार, स्पोर्ट्स ऑफिसर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलिज के डीन डॉ0 मनोज शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ0 रोबिन्स रस्तौगी एवं अजय त्यागी ने खिलाडियों की हौसलाअफजाई की। अनुराग माथुर, आशुतोष भटनागर, डॉ0 प्रदीप गुप्ता, डॉ0 देवेश गुप्ता, डॉ0 नीरू चौधरी, अनुराधा त्यागी, विमल प्रसाद, रूबी सिंह, आनन्द स्टीफन, प्रभात राघव, शिखा मंगा, अश्वनी ठाकुर, चिराग जैन, संयम जैन, चिराग त्रेहान, सौम्य शर्मा, स्वाति अग्रवाल, लकी, राधे श्याम, राजीव पोसवाल, आकाश शर्मा, कमल सिंह, सुमन सिंह, अर्जुन सिंह, प्रवीन कुमार गौतम, राजीव शर्मा, प्रदीप शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे। इस मैच का सभी ने जमकर लुफ्त उठाया। जो भी इस मैच के दौरान दर्शक की भूमिका में थे उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई में कतई भी कंजूसी नहीं बरती। जब भी कोई खिलाड़ी पिच या मैदान पर अपना बेस्ट देता उसके लिए जमकर तालियां बजायी गयीं, ताकि खिलाड़ी का हौसला शानदार प्रदर्शन के लिए बना रहे। तमाम रनों खासतौर से जब भी कोई खिलाड़ी बाउंड्री के पार गेंदको भेजता उसका स्वागत तालियों से किया जाता। इसी प्रकार जब भी कोई खिलाफ विकेट या कैच लेता या तेजी से बाउंड्री की ओर जा रही गेंद को रोकता उनका भी स्वागत तालियों से किया जाता। इस हौसला अफजाई से सभी खिलाड़ी बेहद खुश नजर आए। मैच के दौरान शानदार क्रिकेट का सभी ने जमकर लुफ्त उठाया। इस आयोजन के लिए मैनेजमेंट का आभार भी व्यक्त किया।