ताकि मिलती रहे प्राण वायु, लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज मेरठ में 22 जुलाई शनिवार को बड़े स्तर पर पौधारोपण कर पूरी दुनिया को पर्यावरण व हरियाली को बचाने का संदेश दिया गया। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर वी डी पांडे ने बताया कि आज दिनांक 22 जुलाई को मेडिकल कॉलेज मेरठ कैंपस में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता रहे। मेडिकल कालेज के प्रभारी अधिकारी उद्यान डा ज्ञानेश्वर टाक ने बताया कि कैंपस में विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में पेड़ लगाए गए हैं साथ ही 50 लोहे से निर्मित ट्री गार्ड भी लगाए गए हैं जिनसे पेड़ को जानवर नुकसान ना पहुंचा सकें।इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सलय के प्रमुख अधीक्षक डॉ श्याम सुंदर लाल, अपर प्रमुख अधीक्षक डॉ धीरज राज, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, कर्मचारी गण तथा छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण किया।