अनुप्रिया पटेल का मनाया जन्म दिन, अपना दल एस के जिला संगठन ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिजय एवं उद्योग मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल का जन्म दिन सुभाष नगर स्थित संगठन के कार्यालय पर मनाया। इस मौके पर पूरा आयोजन अपना दल एस के जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार की ओर से किया गया। इस मौके पर जिला संगठन ने पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। साथ ही संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। सुधीर पंवार ने कहा कि सभी साथी व पदाधिकारी प्रण लें कि संगठन को प्रदेश में घर-घर तक पहुंचाना है। संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल की नीतियों का प्रचार करना है। अनुप्रिया पटेल ही प्रदेश में एक मात्र ऐसी नेता है जो समाज के पिछड़े व कमजोर वर्ग के साथ हैं। इस वर्ग के लोग सिर्फ अनुप्रिया पटेल को ही अपना नेता मानते हैं। हमें समाज के सभी वर्ग के लाेगों को संगठन से जोड़ना है। उनका सामाजिक उत्थान करना है। जब तक समाज के हर गरीब, मजदूर और पिछड़ों को उनका हक नहीं दिला देते हैं, तक तक यह प्रयास जारी रहेगा। सुधीर पंवार ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल के इस अभियान को आगे बढ़ाने का काम सभी को मिलकर करना है। यह सामुहिक प्रयास है। जो अवश्य ही सफल होगा। इसके चौंकाने वाले परिणाम सामने आएंगे। इस मौके पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी का 42 वां जन्मदिन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया तथा इस अवसर पर केक काटकर उनकी दीर्घायु होने की कामना की गई। कार्यक्रम में सक्रिय सदस्य बनाए गये तथा पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, अलका पटेल, मुरारीलाल, मुनीष पटेल, बलीचंदपाल, वीरेंद्र चौधरी, इमरान राणा,दीपा लोधी,चिरंजीव सैनी, पूनम लोधी, सरोज लोधी, समसुद्दीन अब्बासी, रविंद्र कुमार, सोमपाल,ओमपाल,सत्यपाल, कुंवर जहीर आदि उपस्थित रहे। सुधीर पंवार ने अनुप्रिया पटेल की लंबी आयु की कामना ईश्वर से की साथ ही इस मौके पर गरीबों की भी मदद की।