JK टायर की अनूठी पहल, JK टायर के तत्वाधान में सनराइज ग्रीन्स गाजियाबाद में एक इको फ्रैंडली गणेश बनाने की निशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे सौ से अधिक बच्चो की प्रतिभागिता रही। कार्यक्रम के आयोजक विकास वशिष्ठ ने बताता की JK टायर की और से एक टीम का गठन किया गया और सोसाइटी के क्लब हाउस ने मिट्टी के गणेश जिसमे कई किस्म के फूलों के बीज भी बोए गए, पश्चात कुछ गणेश आईडल का विसर्जन टायर के बने रंगीन गमलों में ही किया गया, प्रकृति संरक्षण को ध्यान रखते हुए इस अनूठी कार्यशाला का आयोजन किया गया। आरडब्ल्यूए की और से गजेंद्र, सुचित, अनुपमा और निशी मौजूद रहे और बच्चो का उत्साहवर्धन किया। आयोजन समिति और आरडब्ल्यूए ने कार्यक्रम के संचालन के लिए श्रीमति सुनीता शर्मा, विशाल भार्गव, उज्ज्वल त्रिपाठी का भी अभिवादन किया।
@Back Home