एमडी पावर का गांधी जी व शास्त्री जी को नमन

एमडी पावर का गांधी जी व शास्त्री जी को नमन
Share

एमडी पावर का गांधी जी व शास्त्री जी को नमन
समर्पण भाव से कार्य करें अभियन्ताः-प्रबन्ध निदेशक
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बडे़ हर्षोउल्लास के साथ मनायी गयी।  डिस्काॅम मुख्यालय मेरठ के कार्यालय प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रबन्ध निदेशक, श्रीमती चैत्रा वी. ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण कर, पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर श्री एस0के0 पुरवार, निदेशक(कार्मिक एवं प्रब0), श्री एल0के0 गुप्ता, वरिष्ठ सलाहाकार, श्री धीरज सिन्हा, मुख्य अभियन्ता, श्री आरिफ अहमद, मुख्य अभियन्ता, श्री मिथिलेश कुमार गुप्ता अधीक्षण अभियन्ता एवं स्टाॅफ आफिसर आदि अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रबन्ध निदेशक ने गांधी जयंती के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन सामाजिक सद्भाव और देश के उत्थान के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा हमें गांधी जी के सिद्वान्तों एवं आदर्शों का जीवनपर्यन्त पालन करना चाहिए।
प्रबन्ध निदेशक ने कहा देश के विकास में ऊर्जा की अहम भूमिका है। उन्होंने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक विद्युत आपूर्ति देने के लिए अभियन्ताओं से निष्ठा और समर्पणभाव से कार्य करने का आह्वान किया। प्रबन्ध निदेशक ने उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिये अधिक से अधिक राजस्व अर्जित करने पर बल दिया।
कार्यक्रम में श्री एल0के0 गुप्ता, वरिष्ठ सलाहाकार, श्री राहुल नन्दा, श्री राजीव माहेश्वरी, श्री ए0के0 त्यागी, श्री मनोज कुमार जैन द्वारा भी राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी एवं पूर्व प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शात्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डिस्काम मुख्यालय के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डिस्काम मुख्यालय परिसर पर साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री संदीप पाण्डेय, अधीक्षण अभियन्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में श्री जे0के0 गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता, श्री राहुल नन्दा, अधीक्षण अभियन्ता, श्री मनोज जैन, अधीक्षण अभियन्ता, श्री राजीव माहेश्वरी अधीक्षण अभियन्ता, श्री डी0के0 शर्मा अधिशासी अभियन्ता, श्री शिव कुमार उपखण्ड अधिकारी जानपद, श्री संजय मौर्य अवर अभियन्ता, श्री जोगेन्द्र कुमार सिंह अवर अभियन्ता आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *