नॉन स्टॉप मिलती रहेगी बिजली, उपभोक्ताओं को पर्याप्त एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना आरडीएसएस (विद्युत वितरण प्रणाली पुर्नोत्थान) से ग्राम मोहिउद्दीनपुर, मेरठ में कराए जाने कार्यो का शुभांरभ ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर द्वारा क्षेत्रवासियों के साथ किया गया।Ñ इस योजना के अंतर्गत 33/11 के.वी. उपकेंद्र मोहिउद्दीनपुर की 33 के.वी. लाइन के सुदढ़ीकरण का कार्य, 11 के.वी. लाइनों के फीडर विभक्तिकरण का कार्य, एल.टी. लाइन में ए.बी.सी. डालने का कार्य के साथ विद्युत व्यवस्था सुधार के अन्य कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर साथ में ग्राम प्रधान विजय, भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोहन गुर्जर किनोनी, रिठानी पार्षद रामवीर, मुख्य अभियंता मेरठ अनुराग अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता देहात संजीव वर्मा, अधिशाशी अभियांता मुकेश कुमार, दक्षिण विधान सभा प्रतिनिधि आशा राम जाटव, राहुल गुप्ता, सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता, अरब सिंह व एचके सिंह सहित अन्य हजारों गणमान्य व्यक्तिभी उपस्थित रहे।