CCSU में वाग्मिता प्रतियोगिता, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्याल मेरठ में छात्रावास स्तर पर शैक्षिक और संचार कौशल को बढ़ावा देने हेतु छात्रों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है इसी के अंतर्गत सोमवार को वाग्मिता (Elocution) प्रतियोगिता से शुरुआत हुई जिसमें 8 छात्रावासों के 17 प्रतिभागियों ने हिंदी व अंग्रेजी में अपने विचार प्रस्तुत किए हिंदी की प्रतियोगिता में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप छात्रावास के निकुंज कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान पर आर के छात्रावास के मोहित राणा रहे. अंग्रेजी की प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास की नैना पाठक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा केपी छात्रावास के अग्रसेन यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के संयोजक के रूप में डॉक्टर अल्पना अग्रवाल तथा डॉक्टर दुष्यंत कुमार रहे निर्णायक मंडल में प्रोफेसर आराधना गुप्ता प्रोफेसर वाईपी सिंह डॉक्टर सविता मित्तल डॉक्टर सचिन कुमार रहे कार्यक्रम का संचालन श्वेता सिंह ने किया इस दौरान चीफ वार्डन प्रोफेसर रूपनारायण प्रोफेसर जगबीर भारद्वाज डॉक्टर नीतू चौधरी ममता तोमर तथा अनेक विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा। इसमें हिस्से लेने वाले व इसमें बतौर श्रोता शामिल स्टूडेंट का कहना था कि यह एक शानदार प्रयास है। इससे प्रतिभा खासतौर से बोलने की प्रतिभा विकासित होगी। हम कैसे अपनी बात को मजबूती से सामने वाले के सामने रख सकते हैं। यह काबलियत इसी प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से ही संभव है। इसके अलावा सबसे अच्छी व बड़ी बात यह है कि संवाद कैसे कायम किया जाना चाहिए यह तो मुख्य बात है साथ ही इस प्रकार की प्रतियोगिताएं अक्सर यह भी बताती हैं कि अन्य के विचार अमुक विषय पर क्या हैं।