DIOS पर हो कार्रवाई

DIOS पर हो कार्रवाई
Share

DIOS पर हो कार्रवाई, जीपीए की सीमा त्यागी ने आरोपों के चलते डीआईओएस गाजियाबाद पर कार्रवाई की पुरजोर मांग की है।  –गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने जाँच कमेटी को जिला विद्यालय निरीक्षक पर कार्यवाई के लिये सौपे शपथ पत्र- इसके अलावा  गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की डीआईओएस पर कार्यवाई के लिये जांच कमेटी के साथ हुई मैराथन मीटिंग-

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने  जिला विद्यालय निरीक्षक पर लगे भ्रष्टाचार , शोषण और अनियमितताओं के खिलाफ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नियुक्त की गई जाँच कमेटी जिसमे जिला विकास अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी एवम जिला उद्धान अधिकारी शामिल थे को शिकयतकर्ताओ द्वारा दिये गए दस रुपये के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र दिए एवम जांच कमेटी ने जीपीए एवम शिकायतकर्ताओं से सभी बिंदुओं पर लगभग 1घंटे 30 मिनट तक विस्तृत रूप से चर्चा कर जानकारी ली गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पवन शर्मा , नरेश कुमार एवम धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक पर सरकारी विद्यालय के शिक्षक द्वारा स्थानांतरण के लिए 40, 000 रुपये लेने के खुले आरोप लगाए गए है साथ ही सुबह फाउंडेशन , सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल , सिहानी की प्रधानाचार्या , अभिभावक सौरभ त्यागी एवम हरिओम गुप्ता द्वारा भी जिला विद्यालय निरीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार , शोषण और अनियमिताओं के शपथ पत्र दिए गये है डीआईओएस के खिलाफ लगे आरोपो की जांच पिछले अक्टूबर से लंबित है इसको लेकर जीपीए द्वारा दो बार मुख्य विकास अधिकारी के साथ मीटिंग भी की जा चुकी है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शिकायत करने वालो के शपथ पत्र जीपीए से मांगे गए थे जिस पर आज जीपीए द्वारा सभी के शपथ पत्र जांच कमेटी को जमा करा दिए गए है जांच कमेटी द्वारा सभी बिंदुओं को विस्तृत रूप से सुनने और जानने के लिए गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन धन्यवाद करती है साथ ही उम्मीद करते है कि जाँच कमेटी जिला विद्यालय निरीक्षक पर लगे सभी आरोपो की निष्पक्ष एवम दबाब रहित जांच कर सख्त कार्यवाई की संतुति करेगी । इस मौके पर पवन शर्मा , नरेश कुमार , सुमित त्यागी , धर्मेंद् यादव , हरिओम गौतम , सौरभ त्यागी , नवीन राठौर , इंगहराम के पूर्व प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र , नवीन कुमार , सुबह फाउंडेशन के अध्य्क्ष दिशांत त्यागी एवम उनकी टीम उपस्थित रही।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *