मंदिर में स्पीकर बजाने पर हत्या, अहमदाबाद: गुजरात के मेहसाणा जिले में एक घर के अंदर बने मंदिर में स्पीकर पर भक्ति गीत बजाने को लेकर हुए विवाद में छह लोगों ने 42 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए छह आरोपियों- सदाजी ठाकोर, विष्णुजी ठाकोर, जयंतीजी ठाकोर, बाबूजी ठाकोर, जवानजी ठाकोर और वीनूजी ठाकोर (सभी मुदार्दा गांव के निवासी हैं) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लंघनाज थाने के उप-निरीक्षक एसबी चावड़ा ने बताया कि पुलिस ने तीन मई को जिले के मुदार्दा गांव में हुई घटना के सिलसिले में छह आरोपियों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया. चावड़ा ने कहा, ‘हमने एफआईआर में नामजद छह में से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ठाकोर परिवार ने अपने घर के अंदर एक छोटा सा मंदिर बना रखा था, जिसमें लगे स्पीकर को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपियों ने कथित रूप से जसवंत ठाकोर और उनके बड़े भाई अजीत (46 वर्ष) पर डंडों से हमला कर दिया.’ अजीत की शिकायत के आधार पर 4 मई को एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें कहा गया है कि ठाकोर परिवार ने मुदर्दा गांव में अपने घर के परिसर में देवी मेल्दी को समर्पित एक छोटा सा मंदिर बनाया था. शिकायत के अनुसार, 3 मई की शाम को अजीत ने मंदिर में दीप जलाकर भक्ति गीत बजाना शुरू किया. एक अन्य ग्रामीण सदाजी ठाकोर स्पीकर के इस्तेमाल से परेशान होकर उनके घर आए और आपत्ति जताई.चावड़ा ने कहा, ‘जब अजीत ने कहा कि स्पीकर की आवाज पहले से ही कम है, तो सदाजी, जयंती ठाकोर और वीनू ठाकोर सहित पांच अन्य लोग क्रोधित हो गए और ठाकोर भाइयों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भाइयों को एक एंबुलेंस में मेहसाणा के सिविल अस्पताल पहुंचाया.’ अधिकारी ने कहा कि भाइयों को गंभीर चोटें आई थीं और बाद में उन्हें अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने जसवंत को मृत घोषित कर दिया, जबकि अजीत का इलाज चल रहा है.
@Back Homehttps://newstracker24.in/