सीएम योगी भरेंगे मेरठ में हुंकार, मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी अरूण गोविल के समर्थन में सीएम योगी आदित्यनाथ मेरठ में रोड शो करने पहुंच रहे हैं। उनके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा संगठन ने पूरी ताकत झोंक दी है। हालांकि भाजपा के कुछ नेताओं का कहना है कि जो इलाके पहले से ही भाजपा का गढ माने जाते हैं, वहां पर रोड शो कराने की कोई तुक नहीं, जहां से नुकसान हो सकता है या जहां अभी असर नहीं वहां पर रोड शो का रूट तय किया जाता तो प्रत्याशी का फायदा होता। वहीं दूसरी ओर कुछ अन्य भाजपा नेताओं का मानना है कि जो इलाके अपने हैं अभी तो उनको थामना ही बड़ी चुनौती है। उनका कहना है कि बाहरी प्रत्याशी काे लेकर नाराजगी बनी हुई है। इसके इतर सीएम योगी के रोड शो के लिए संगठन ने पूरी ताकत लगा दी है। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, चुनावी रणनीतिक का महायोद्धा माने जाने वाले कैंट विधायक अमित अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सोलंकी, संगठन के महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज सरीखे तमाम नेताओं ने पूरी ताकत लगा दी है। हालांकि इनके अलावा अन्य नेताओं की यदि बात की जाए तो कमलदत्त शर्मा, आलोक सिसौदिया, अजय गुप्ता, बीना वाधवा, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, महानगर भाजपा कार्यकारिणी के गौरव गोयल, छावनी मंडल अध्यक्ष विशाल कन्नौजिया व महामंत्री नितिन बालाजी, अकित मनु, अश्वनी बेरीपुरा, अंकुर गोयल खंदक, आशीष प्रताप सिंह, देव करण शर्मा,अजीत, प्रवक्ता गजेन्द्र शर्मा व अमित शर्मा, आलोक रस्तौगी, गुडडू अलफा सदर, अंबुज रस्तौगी, अंजु वारियर, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा, अनुज त्यागी, अरूण वशिष्ठ, अशोक रूहेला, अश्वनी कांबोज, अंशुल गुप्ता, बलराज डूंगर, मनिंदरपाल सिंह, गौरव चौधरी, भवंर सिंह तोमर, अंकित चौधरी, दीपक शर्मा खंदक, धर्मवीर नारंग आदि भी पूरा जोर लगाए हैं। वहीं दूसरी ओर
सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज एक साथ मंच से वोटरों को साधेंगे। उनकी रैली जनता वैदिक कालेज के मैदान पर होगी, जिसकी तैयारियों में भाजपा व रालोद नेताओं के साथ ही पुलिस अधिकारी दिनभर जुटे रहे।रालोद-भाजपा गठबंधन ने जाट बिरादरी के डॉ. राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी बनाया हुआ है तो सपा ने भी ब्राह्मण व बसपा ने गुर्जर को मैदान में उतारा है। वहीं इस सीट के रालोद के खाते में जाने से कुछ वोटर छिटकने का डर रालोद-भाजपा गठबंधन को सता रहा है।ऐसे में जाटों के साथ ही अन्य को एकजुट करने के लिए मतदान से ठीक पहले इस रैली को अहम माना जा रहा है। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ व रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी भी वोटरों को साधने का काम करेंगे। हालांकि यह बाद में साफ होगा कि इसमें वह कितने कामयाब हुए है।