मेडिकल में विश्व नर्स दिवस मनाया

मेडिकल में विश्व नर्स दिवस मनाया
Share

मेडिकल में विश्व नर्स दिवस मनाया,  ललितपुर मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि आज 12 मई को फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस जन्मदिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम प्रधानाचार्य डॉ द्विजेंद्र नाथ ने की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित किया गया तथा फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्यों, चिकित्सको तथा नर्सिंग ऑफिसर्स ने माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम के अगले क्रम में वरिष्ठ मात्रिका ने सभी नर्सिंग ऑफिसर को निष्टा से मरीजों की सेवा करने की सपथ दिलायी। फ्लोरेंस नाइटेंगल का जीवन परिचय दिया गया, नर्सिंग स्टाफ द्वारा कविता पाठ किया गया। कार्यक्रम का संचलन श्री नन्दलाल यादव ने किया। डा पवन सूद ने फ्लोरेंस नाइटेंगल के समाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला और कहा की नाइटेंगल रात में लालटेन ले कर मरीजों के उपचार के लिए जाती थीं और आवश्यक चिकित्सा उपलब्ध कराती थीं। डा एम सी गुप्ता ने कहा कि फ्लोरेंस नाइटेंगल ने घायल सैनिकों की न केवल सेवा की अपितु उन्होंने सैनिकों के रहने के स्थान, कपड़े, उनके आस पास के स्थान आदि की साफ सफाई एवम स्वच्छता को बढ़ा कर दो तीहाई मृत्यु दर को घटा दिया था। उनका कार्य सरहनी एवम अनुसरणीय है। डा वी डी पाण्डेय ने कहा कि आधुनिक नर्सिंग की जननी कही जाने वाली फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म 12 मई 1820 को हुआ था। 1976 में अंतर्राष्ट्रीय नर्स परिषद ने 12 मई फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मानने की घोषणा की थी तब से अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। प्रधानाचार्य डा द्विजेंद्र नाथ ने कहा कि किसी भी गंभीर या समान्य बीमारी से मरिजों को स्वस्थ करने में जितना योगदान चिकित्सकों का होता है उतना ही योगदान मरीजों के देख भाल का भी होता है जिसमें चिकित्सको से बड़ी जिम्मेदारी नर्सेज निभाती हैं। नर्सेज 24 घंटे मरीजों की देख रेख तथा आपातकालीन स्थिति में मरीजों की देख भाल कर चिकित्सा उपलब्ध कराकर मरीजों को स्वस्थ कर देती हैं। मैं सभी नर्सिंग ऑफिसर्स को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि निकट भविष्य में सभी नर्सिंग ऑफिसर्स पुरे लगन, उत्साह, तन्मयता एवम निः स्वार्थ भाव से पूर्ण निष्टा के साथ मरीजों की सेवा करते रहेगें। इस अवसर पर डा डी बी सिंह, डा विशाल जैन, डा मोहित जैन, डा आकृति यादव, डा मनोज कुमार, सभी नर्सिंग ऑफिसर्स, कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *