असौडा हाउस में संस्कार शिक्षण शिविर

असौडा हाउस में संस्कार शिक्षण शिविर
Share

असौडा हाउस में संस्कार शिक्षण शिविर,  मेरठ वेस्टर्न कचहरी रोड असौडा हाउस में भव्यता के साथ संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए।  श्री श्रमण संस्कृति संस्थान द्वारा आयोजित 23 तारीख से 31 तारीख तक आयोजित शिविर का आज बहुत ही भव्य तरीके से समापन समारोह हुआ असौड़ा हाउस जैन समाज में संस्कार शिक्षण शिविर में बहुत ही बहुत ही अच्छे से भाग लिया और और उसका परिणाम आज इतना अच्छा आया कि सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक परीक्षा में भाग लेकर के और अब्बल अंकों से विजेता को प्राप्त हुए जिसमें भाग 1 से प्रथम स्थान प्राप्त किया है भैया युवान जैन द्वितीय स्थान पर भैया वंश जैन तृतीय स्थान भैया आर जो जैन ने प्राप्त किया मौखिक परीक्षा में भाग 1 से लिखित परीक्षा में प्रथम स्थान भैया सम्यक जैन द्वितीय स्थान पर भैया आरव जैन तृतीय स्थान बहन स्वस्ति जैन ने प्राप्त किया। छहढाला जी में प्रथम स्थान कपिल जैन ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान शिरोमणि जैन ने प्राप्त किया तृतीय स्थान सीमा जी जैन ने प्राप्त किया।   रत्नकरण्डक श्रावकाचार्य में प्रथम स्थान रेशु जैन, द्वितीय स्थान नीलू जैन एवं तृतीय स्थान नवीन जैन ने प्राप्त किया। आज के कार्यक्रम का संचालन अभिषेक जैन शास्त्री घुवारा द्वारा संयम जैन शास्त्री गढ़ाकोटा प्रशिक्षक विद्वानों ने किया एवं मुख्य रूप से विनोद वकील साहब संयोजक राज पीयूष जैन अमित जैन लिक आभा जैन के सहयोग से यह शिविर का संयोजकतत्व बहुत सुंदर रहा एवं आगामी कमेटी द्वारा यह भाव व्यक्त किए गए कि हम हर वर्ष लगाएंगे ऐसा कहा गया इस प्रकार संस्कार शिक्षण शिविर का समापन बहुत ही संपन्न हुआ। कपिल जैन मनोज जैन उमेश जैन सुरेश जैन मोनिका जैन नीरू जैन अनामिका जैन अनीता जैन शोभा जैन मंजू जैन बबिता जैन आदि उपस्थित रहे। अंत में संजय जैन नवीन जैन कमल जैन द्वारा श्रद्धालुओं को मिष्ठान वितरित किया गया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *