रोड पर हालत आउट ऑफ कंट्रोल

रोड पर हालत आउट ऑफ कंट्रोल
Share

रोड पर हालत आउट ऑफ कंट्रोल,

महानगर में करीब पचास हजार अवैध ई रिक्शा बने हैं मुसीबत

बेगमपुल और हापुड़ स्टैंड चौराहा मुक्त, बाकि शहर ई रिक्शाओं की जकड़ में

मेरठ। शहर से लेकर देहात के अनेक इलाकों तक रोड पर ट्रैफिक के हालात आउट ऑफ कंट्रोल हो गए हैं। हो भी क्यों ना एक अनुमान के मुताबिक महानगर में करीब साठ हजार ई रिक्शाएं दौड़ रही हैं। यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है। इन साठ हजार में से महज 15 हजार ई रिक्शाएं ही आरटीओ में पंजीकृत हैं। पंजीकृत ई रिक्शाओं के ये आंकड़े एसपी ट्रैफिक ऑफिस के हैं। एक और भ्राी आंकड़ा है जिसमें कहा गया है कि करीब चालिस से पैतालिस हजार ई रिक्शाएं पूरे महानगर में ऐसी हैं जो अवैध हैं। जो आरटीओ में पंजीकृत नहीं। सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह कि इनमें से बड़ी संख्या में ऐसी ई रिक्शाओं की है जिनके कागज तक नहीं हैं। मसलन इन्हें असेंबल कर चलाया जा रहा है। यदि ये आंकड़े सही मान लिए जाएं तो अंदाजा लगा लीजिए कि महानगर में ट्रैफिक के हालात कितने नाजुक हैं। रोड की बात की जाए तो अनेक ऐसे बाजार हैं यहां स्थिति काबू से बाहर हो चली है। हालांकि एसपी ट्रैफिक बार-बार कह रहे हैं कि महानगर के ट्रैफिक सिस्टम को जाम मुक्त किया जाएगा, इसके लिए प्रयास जारी हैं। कुछ काम भी हुआ है। एसपी ट्रैफिक का इशारा जाम के लिए बदनाम हापुड़ स्टैंड चौराहा और बेगमपुल चौराह की ओर था। जहां दिन भर जाम के हालात बने रहते थे। पीक आवर में तो वहां से पैदल निकलना भी दुश्वार था, लेकिन अब ये दोनों चौराहे पूरी तरह से खुले-खुले नजर आते हैं यह बात अलग है कि इनको खुला-खुला दिखाने के लिए आसपास के इलाका ई रिक्शाओं से बुरी तरह से जकड़ गया है।

ई-रिक्शाओं की जकड़ में शहर

इसमें कोई दो राय नहीं कि हापुड़ स्टैंड और बेगमपुल चौराहे को जाम के अभिशाप से मुक्ति मिल गयी है, लेकिन इन दोनों चौराहों के आसपास के इलाके जाम की जकड़ में पहुंचकर बुरी तरह से छटपटा रहे हैं। इन दोनों चौराहें पर सख्ती से ना ई रिक्शा एरिया प्लान लागू करने के लिए एसपी ट्रैफिक ने काफी स्टाफ लगाया है, जिसकी वजह से इन चौराहें पर ई रिक्शा जाने से पहले ही आसपास के इलाकों में घुस जाते हैं। जिसके चलते हापुड़ स्टैंड चौराहे से सटा गोला कुंआ, शाहघासा, भगत सिंह मार्केट, इमलियान, एसके रोड,  यहां तक कि इंद्रा चौक सरीखे इलाकों में  ई रिक्शाओं की वजह से दिन भर जाम लगा रहता है। कई बार निकला भी दुश्वार होता है। कमोवेश ऐसी ही दशा बेगमपुल को नो ई रिक्शा जोन घोषित किए जाने के बाद सदर इलाके की थी। वहां व्यापारियों ने विरोध किया तो फिर सोतीगंज चौराहे के कट खोल दिए गए। इससे सदर को तो राहत मिल गयी लेकिन बेगमबाग सोतीगंज चौराहा, पीएल शर्मा रोड, तिलक रोड, थापर नगर गुरूद्वारा रोड सरीखे इलाकों में ई-रिक्शाओं की वजह से मुसीबत खड़ी हो गयी है। सबसे बुरा हाल बेगमबाग सोतीगंज चौराहे का बना हुआ है।

शीघ्र राहत का दावा

अवैध रिक्शाओ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई तथा शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस के अफसर आरटीओ व सामाजिक संगठनों के सहयोग से शीघ्र ही अभियान की बात कह रहे हैं। इसमें करीब पचास हजार जो अवैध ई रिक्शाएं बतायी जा रही हैं उनका जब्त किया जाएगा। केवल जब्त ही नहीं किया जाएगा उनको खत्म किया जाएगा। केवल वही ई रिक्शाएं रोड पर होगी जिनका पंजीकरण आरटीओ में होगा। और इनके लिए भी शहर को जोन में बांटा जाएगा। एक जोन की ई रिक्शा दूसरे जाेन में नहीं नजर आएगी। कलर से इनकी पहचान की जाएगी। सबसे बड़ी बात जो अवैध ई रिक्शाएं जब्त की जाएंगी वो जुर्माना देकर भी नहीं छुडायी जा सकेंगी।

वर्जन

महानगर को शीघ्र ही ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार लिया गया है। ई रिक्शाओं के लिए शहर को जोन में बांटा जाएगा। राघवेन्द्र कुमार मिश्रा

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *