इंसान ही नहीं पशुओं भी है ख्याल, क्लीमन मेरठ संस्था के समन्वयक अमित कुमार अग्रवाल को इस जानलेवा गर्मी में केवल इंसान ही नहीं उन निरिह पशुओं का भी ख्याल है जो बोल नहीं सकते और गर्मी में पानी के लिए भटकते रहते हैं। क्लीन मेरठ संस्था द्वारा नगर निगम के सहयोग से शहर के बच्चा पार्क रैन बसेरा, सूरजकुंड रैन बसेरा, तिरंगा गेट रैन बसेरा, शेरगढ़ी रैन बसेरा और सूरजकुंड वाहन डिपो के बाहर लोगों व पशुओं के लिए नि:शुल्क पेयजल व्यवस्था करी गयी है जिसका शुभारंभ अपर नगर आयुक्त (द्वितीय) प्रमोद कुमार ने करते हुए उक्त स्थानों के प्रभारियों को देखरेख व पेयजल की कमी नहीं होने के लिए निर्देशित किया। क्लीन मेरठ संस्था के समन्वयक अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए इस बार लोगों के लिए मटके से पानी और पशुओं के लिए सीमेंट के जलकुंड से पानी पीने की सुविधा करी गयी है। इस अवसर पर नगर निगम के स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी मयंक मोहन, फील्ड एक्सपर्ट विपिन कुमार, सहयोगी सचिन यादव और क्लीन मेरठ संस्था से प्रिंस अग्रवाल उपस्थित रहे।