नई भाजपा- लॉस्ट में याद आए श्यामा प्रसाद व पं. दीनदयाल

नई भाजपा- लॉस्ट में याद आए श्यामा प्रसाद व पं. दीनदयाल
Share

नई भाजपा- लॉस्ट में याद आए श्यामा प्रसाद व पं. दीनदयाल, मेरठ के  तमाम भाजपाइयों के लिए जिन्हें प्रथम वंदनीय माना जाता है, मसलन श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय सरीखे संगठन को अपने खून से सींचने वाले पुरोधा बाईपास स्थित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में भाजपाइयों को लॉस्ट में ध्यान आए। आमतौर पर भाजपा की यह परंपरा रही है कि जब भी संगठन का कोई कार्यक्रम होता है तो उसका श्रीगणेश श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भारत माता व पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया जाता है। लेकिन परतापुर के हाइवे स्थित एक होटल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में लगा कि भाजपाइयों ने अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भारत माता व पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम के शुरूआत की अटल व आडवानी काल की उस परंपरा को शायद बिसरा दिया है। कार्यक्रम का आयोजन मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल की जीत पर दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह के उपलक्ष्य में किया गया था। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि सांसद अरुण गोविल, पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, महानगर भाजपाध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज और मेजवानी कर रहे ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर सरीखे मंच पर आसीन थे। मंच के सामने तमाम वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे। इनमें अरुण वशिष्ठ, राखी त्यागी, नरेन्द्र राष्ट्रवादी, भाजपा मलियाना मंडल के मनीश प्रजापति, संयोजक राहुल गुप्ता, अंजू वारियर, वर्षा कौशिक, जयवीर, जयकरण गुप्ता, रवि प्रकाश, अंकित पाल, महेश बाली सरीखे संगठन के तमाम वरिष्ठ मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भारत माता व पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण से शुरू करना तो दूर की बात भाजपाई मंच पर उनके चित्र तक लगाना भूल गए। नौबत यहीं तक नहीं रही, कार्यक्रम शुरू हो गया। जो कलाकार भी कार्यकर्ताओं के मनोरंजन के लिए बुलाए गए थे। उन्होंने गाने व गजल प्रस्तुत किए। इसके बाद नए सांसद अरुण गोविल का सम्मान समारोह शुरू हुआ। अंत में जब मंचासीन नेता दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ताओं की शान में कसीदे पढ़ रहे थे और कार्यक्रम लॉस्ट स्टेज पर था, तब ना जाने किसे श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भारत माता व पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र भी लगाए जाने का ध्यान आया। आनन-फानन में एक टेबल मंच पर रखी गयी। एक शख्स तीन चित्र लेकर आया। उसी शख्स ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भारत माता व पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र टेबल पर रखे। पन्नी से निकालकर मलाएं चित्र पर चढ़ाई। संगठन की यदि बात करें तो खुद को युवा मोर्चा का मंडल मंत्री बताने वाले तुषार नाम के युवक ने पुष्प चढ़ाए। उसके बाद कार्यक्रम का जब समापन हुआ तब मंचासीन ने भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भारत माता व पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय पुष्प चढ़ाए। इससे यह भी माना जा सकता है कि यह नई भाजपा है जिसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भारत माता व पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर कार्यक्रम के समापन पर पुष्पांजलि अर्पित की जाती है।
लॉस्ट में पहुंंचे सांसद
जिनकी जीत के मौके पर कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, वो सांसद अरुण गोविल कार्यक्रम में जब सभी अतिथि आ चुके थे तब वह पहुंचे। किसी ने टिप्पणी कर दी कि बुरा ना मानें फिल्मी कल्चर से हैं उन्हें देर से आने की आदत है। हालांकि ऊर्जा राज्यमंत्री, पूर्व सांसद, महापौर व संगठन के महानगर अध्यक्ष काफी पहले आ चुके थे।
अरसे बाद नजर आए मारवाडी
भाजपा के कार्यक्रमों में हमेशा ही बढ़ चढ़ कर फ्रंटफुट पर जाकर सक्रिय नजर आने वाले अरविंद मारवाड़ी एक अरसे बाद भाजपा के किसी कार्यक्रम में नजर आज नजर आए। इससे पहले कोई कार्यक्रम ऐसा नहीं होता था जिसमें वह ना नजर आते हों, लेकिन न जाने किस कारणों से वह भाजपा के कार्यक्रमों में नजर आने बंद हो गए थे। साथ ही आज उनका यह प्रयास भी रहा कि ज्यादा से ज्यादा संगठन के बडेÞ नेताओं के साथ खुद को कैमरों में कैद करा सकें। कुछ प्रयासों में सफलता भी मिली।
नई भाजपा- लॉस्ट में याद आए श्यामा प्रसाद व पं. दीनदयाल
कार्यक्रम में सूबे की योगी सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री भी मौजूद थे। इसके बावजूद बिजली नखरे दिखाने से बाज नहीं आयी। कार्यक्रम मे दौरान तो दो बार बिजली पूरी तरह से गुल हो गयी। हालांकि जो लाइटें इनवर्टर पर थीं वो जरूर साथ देती रहीं, लेकिन दो बार गुल हुई लाइट शायद यह भूल गई कि कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री भी मौजूद हैं।
समारोह पर चुभते हुए सवाल
सांसद अरुण गोविल की जीत के नाम पर आयोजित किए जाने पर भाजपा के कुछ पुराने नेताओं ने टीका टिप्पणी भी की। नाम न छापे जाने की शर्त पर उन्होंने बताया कि सिवाल विधानसभा में बीस हजार वोटों से हार हुई है। इस बार बस अंतर इतना रहा कि लोकसभा के पिछले चुनाव में हार करीब तीस हजार से हुई थी इस बार इस अंतर को दस हजार कम कर दिया गया है। यह घटकर बीस हजार रह गया है। उन्होंने इसका पूरा आंकड़ा उंगलियों पर गिना दिया। उन्होंने बताया कि दक्षिण विधानसभा में भाजपा संगठन के जाग्रति विहार, शास्त्रीनगर, माधवनगर, रिठानी, मलियान व देहात मंडल आते हैं। इन मंडल में पिछली बार की तुलना में इस बार प्रदर्शन सुधरा है।

रावण की ससुराल नहीं मेरठ अब राम का घर

मेरठ दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ता आभार कार्यक्रम का हुआ आयोजन, पुष्प वर्षा कर कार्यकर्ताओं का व्यक्त किया आभार, दिया धन्यवाद आभार कार्यक्रम का आकर्षण हमारे उपस्थित सभी कार्यकर्त्ता है, जिनके अथक प्रयासों के माध्यम से विजयश्री प्राप्त हुई – सोमेन्द्र तोमर

देश के लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने और मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अरूण गोविल को सांसद निर्वाचित होने पर एन0एच0 58 स्थित दोआब विलास बैंक्वेट में रविवार को मेरठ दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ता आभार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित सांसद अरूण गोविल रहें। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उपरान्त वंदे मातरम् का गायन हुआ। इसके बाद टी0सिरिज कलाकार व गायक मनोज वर्मा ने अपने गीतों से सभी कार्यकर्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्तराष्ट्रीय कवियित्री तुषा शर्मा ने अपनी कविताओं की प्रस्तुति दी। जिसकी सभी कार्यकर्ताओं ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
मेरठ महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता ने विपरीत परिस्तिथितियों में चुनाव जिताया है भारतीय जनता पार्टी कोई धर्मकांटा लेकर नहीं बैठती, प्रत्येक कार्यकर्ता ने जुझारू बन मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट को जिताया है।
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री डा0 सोमेंद्र तोमर ने कहा कि इस आभार कार्यक्रम का आकर्षण हमारे उपस्थित सभी कार्यकर्त्ता है। कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से विश्व के अत्यंत लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला। कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, एक समय था जब भाजपा के उम्मीदवार संघर्ष कर रहे थे लेकिन आज वह अपने कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण जीत गए हैं। इस ऐतिहासिक विजयश्री के असली हकदार हमारे समर्पित और श्रद्धेय कार्यकर्ता हैं। मैं उन सभी कार्यकर्ताओं को करबद्ध नमन करता हूँ, जिन्होंने इस यात्रा को संभव बनाया।
नवनिर्वाचित सांसद अरुण गोविल ने कहा आप सभी के अथक प्रयासों से मैं विजई हुआ हूं मैं आप सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलजुल कर मेरठ हापुड़ लोकसभा का विकास करूंगा। पहले मेरठ रावण की ससुराल थी अब यह राम का घर है अब यहां पर रामराज स्थापित हो ऐसी मंशा के साथ में काम करूंगा। जब मैं यहां चुनाव लड़ने के लिए आया था तो मैंने अपने आप को कार्यकर्ताओं को सौप दिया था। आप लोगों की मेहनत रंग लाई और मैं जीत गया, आप सभी से बड़े विश्वास के साथ कहता हूं मैं बोलने पर विश्वास नहीं रखता मैं करने पर विश्वास रखता हूं।
इसके पश्चात नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद अरुण गोविल, ऊर्जा राज्य मंत्री डा0 सोमेंद्र तोमर, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा कर उनका आभार प्रकट किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन मेरठ दक्षिण विधानसभा के संयोजक राहुल गुप्ता ने किया।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन, निवर्तमान सांसद राजेंद्र अग्रवाल, ऊर्जा राज्य मंत्री/दक्षिण विधायक डा0 सोमेन्द्र तोमर, महापौर हरिकांत अहलुवालिया, महानगर उपाध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव, महानगर उपाध्यक्ष रविश अग्रवाल, महानगर मंत्री ममता मित्तल, पूर्व महिला आयोग सदस्य राखी त्यागी, जिला पंचायत सदस्य गुड्डू गगोल, जिला पंचायत सदस्य पति विपिन भड़ाना, वरिष्ठ नेता भोपाल प्रधान, जयकरण गुप्ता, महेश बाली, अरुण वशिष्ठ, जयवीर सिंह, शास्त्रीनगर मण्डल अध्यक्ष ललित मोरल, जागृति विहार रामकुमार चौबे, मलियाना मण्डल अध्यक्ष मनीष प्रजापति, रिठानी मण्डल अध्यक्ष अमरीश कोरी, माधवनगर मण्डल अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, देहात मण्डल अध्यक्ष सचिन त्यागी सहित पार्षद गण, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहें।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *