सदर में रथयात्रा संपन्न-अधिकारियों ने ली राहत की सांस

सदर में रथयात्रा संपन्न-अधिकारियों ने ली राहत की सांस
Share

सदर में रथयात्रा संपन्न-अधिकारियों ने ली राहत की सांस, करीब एक माह तक चले विवादों के बीच रविवार को जगन्नाथ जी की यात्रा शांति पूर्वक संपन्न होने के साथ ही प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। पूर्व विवादों को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। एडीएम सिटी, सीओ सदर, एसीएम व भारी पुलिस फोर्स यात्रा में शामिल रही। विवादों को लेकर चर्चा में रहे तमाम लोग भी साधारण श्रद्धालु की मानिंद रथयात्रा में शामिल रहे। रथयात्रा का मार्ग पर अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। हर्ष व उल्लास के वातावरण में निकाली गयी रथयात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं को देखकर लगा कि मानों कोई विवादा था ही नहीं। रथयात्रा बिल्लवेश्र महादेव मंदिर से शुरू होने से पहले पुजारी विष्णु शर्मा ने मंत्रोच्चरण से पूजा अर्चना की। विग्रह को रथ पर विराजा गया। मंदिर से लेकर मेन रोड तक लोगों ने रथ को खींचा। रथयात्रा में पंडित गणेश दत्त शर्मा,  भाजपा के झारखंड़ राज्य प्रभारी राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश गोयल,  व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता,  महानगर भाजपा के गौरव गोयल, विवेक रस्तौगी, निर्मलेन्दू शर्मा,  दिनेश अग्रवाल, अंकित मनु, अंकुर गोयल खंदक, विजय गोयल बिज्ली, अनिल जैन, गणेश अग्रवाल, पवन गर्ग आदि भी शामिल हुए। दिनेश गोयल ने परिवार सहित जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना की। रथ पर कोई अन्य ना चढे़ इसलिए खुद इंस्पेक्टर सदर बाजार शशांक द्विवेदी आगे बैठे थे। रथयात्रा मंदिर से शुरू होकर गंगा मोटर कमेटी के सामने से दिल्ली रोड, जलीकोठी चौराहा, केसरगंज से वापस भैंसाली मैदान होते हुए स्वराज पथ, दाल मंड़ी, बैंक स्ट्रीट, थाना सदर बाजार, सराफा बाजार,  सदर बैंक स्ट्रीट,  तेली मोहल्ला, कबाडी बाजार, दयानंद पथ, महाराजा  अग्रसेन धानेश्वर चौक, गंज बाजार होते हुए मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। रथयात्रा संपन्न होने के बाद जिनका विवाद से कुछ लेना देना नहीं था ऐसे लोगों का कहना था कि यदि पहले ही ऐसी समझदारी दिखाई होती तो शायद फजीहत और तनातनी से बचा जा सकता था। कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश गोयल ने रथयात्रा शांति पूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल,  पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, महानगर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मुकेश सिंहल तथा पुलिस प्रशासन के अलावा विशेष रूप से एडीएम सिटी व सीओ सदर तथा इंस्पेक्टर शशांक द्विवेदी का आभार व्यक्त किया।

सदर में रथयात्रा संपन्न-अधिकारियों ने ली राहत की सांस

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *