STF: 50 हजार का इनामी दबोचा, एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने 25 हजार के शातिर इनामी पुष्पेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया है। दरअसल अपराधियों को लेकर लगातार सुरागकशी में लगी एसटीएफ की मेरठ यूनिट को इनामी पुष्पेन्द्र यादव के बारे में सुराग मिला था। इसके बाद एएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, दुर्वेश डवास, संजय कुमार, हेड कांस्टेबल विकास धामा व जयवर्धन की एक टीम बना दी। शातिर की तलाश में लगी टीम को सूचना मिली कि पुष्पेन्द्र यादव गौतमबुद्ध नगर के बीकानेर स्वीट चेरी कोटी मार्केट सेक्टर-4 में फॉरचुनर कार आने वाला है। जैसे ही शातिर वहां पहुंचा एसटीएफ की टीम ने जान पर खेलकर उसको दबोच लिया ओर सीधे वहां निकल गए। बताया गया है कि इस शातिर के जुगेन्द्र यादव जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं और राज्य माफिया की श्रेणी में चिन्हित हैं और वर्तमान में एटा जेल में हैं। इसकी माता जी रेखा यादव वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। पुष्पेन्द्र यादव का ताऊ रामेश्वर यादव पूर्व विधायक हैं, वो भी जेल में निरूद्ध हैं। दूसरा ताऊ रामनाथ यादव जो पूर्व ब्लॉक प्रमुख भी है व वांछित है और फरार चल रहा है। 2 जून 2021 को पुष्पेन्द्र यादव व उसके पिता जुगेन्द्र यादव, ताऊ रामनाथ यादव, तहेरे भाई, विनोद यादव, विक्रांत यादव व प्रमोद यादव ने ग्राम अकबरपुर कोट के पास एक महिला को पकड़ छेड़खानी की। विरोध पर मारपीट करते हुए कपडेÞ फाड़ दिए। उससे हजारों की नकदी लूट ली। उस घटना में यह फरार चल रहा था। इन दिनों वह जगह-जगह बदल-बदल कर छिपता फिर रहा था। एटा में इस पर सात मुकदमें दर्ज हैं।