इंतजार खत्म-मेरठ पहुंची रैपिड

इंतजार खत्म-मेरठ पहुंची रैपिड
Share

इंतजार खत्म-मेरठ पहुंची रैपिड,
मेरठ साउथ स्टेशन कल से यात्रियों के लिए खोला जा रहा है
मेरठ के लिए संडे स्पेशल हो गया है। इसकी वजह रैपिड ट्रेन है। यह जानकारी प्रवक्ता राजीव चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि मेरठ साउथ स्टेशन रविवार को दोपहर 2 बजे से यात्रियों के लिए खुल जाएगा। इस 8 किलोमीटर सेक्शन के जुड़ने से दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का कुल 42 किलोमीटर हिस्सा अब चालू हो गया है, जिसमें गाजियाबाद के साहिबाबाद से लेकर मेरठ के मेरठ साउथ तक 9 स्टेशन शामिल हैं।
मोबाइल चार्जिंग स्टेशन आरंभ
एनसीआरटीसी ने प्रत्येक आरआरटीएस स्टेशन पर मोबाइल चार्ज करने के लिए रेंटल पॉवर-बैंक की सुविधा देने की योजना बनाई है। अगर आपके फोन की बैट्री डिस्चार्ज होने को है या हो चुकी है, तो आपकी जरूरत को ये पॉवर-बैंक पूरा कर सकता है। आप इस पॉवर-बैंक को अपने साथ भी ले जा सकते हैं और इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए आॅटोमैटिक क्यू-आर आधारित खास मशीन स्टेशन पर इंस्टॉल की जा रही है, जो ह्यसेल्फ-मोडह्ण में संचालित होती हैं। इस मशीन के जरिए यात्रियों को किराए पर पॉवर-बैंक मिलेगा। पॉवर-बैंक का इस्तेमाल करने के बाद उसे किसी भी ऐसी मशीन में वापिस किया जा सकता है। फिलहाल साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर यात्रियों को रेंटल पॉवर-बैंक की सुविधा दी जा रही है। जल्दी ही इस सुविधा को बाकी आरआरटीएस स्टेशनों पर शुरू कर दिया जाएगा।
एनसीआरटीसी की ओर से यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए अलग-अलग प्रयास किए जा रहे हैं। नमो भारत ट्रेन के संचालन और प्रबंधन का जिम्मा ह्यडीबी-आरआरटीएस आॅपरेशंस इंडियाह्ण कंपनी संभालती है। नमो भारत ट्रेन और आरआरटीएस स्टेशन में यात्रियों की सहूलियत और सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाता है। इसी कड़ी में अब आरआरटीएस स्टेशनों पर रेंटल पॉवर-बैंक की सुविधा शुरू की गई है।
लोग किराए पर पॉवर बैंक लेकर अपने मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए कुछ रेंटल-प्लान हैं। आप किसी भी प्लान का चयन करके पॉवर-बैंक इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे साथ भी ले जा सकते हैं। इस्तेमाल करने के बाद किसी भी मशीन में इस पॉवर बैंक को वापिस किया जा सकता है। दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह ऐसी मशीनें इंस्टॉल की गई हैं, जहां पर आप इन पॉवर-बैंक को लौटा सकते हैं। अभी ये सुविधा साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर दी जा रही है, जिसे जल्दी ही बाकी स्टेशनों पर शुरू करने की तैयारी है। इसके तहत कई स्टेशनों पर पॉवर-बैंक की मशीनें भी लगा दी गई हैं, बहुत जल्द इन मशीनों को निर्धारित स्थान पर इंस्टॉल कर दिया जाएगा।
पार्किंग का शानदार इंतजाम
साथ ही प्रत्येक स्टेशन पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्पेस उपलब्ध है। स्टेशनों पर दिव्यांगजनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था है। नमो भारत ट्रेन में भी व्हीलचेयर ले जाने के लिए अलग से जगह दी गई है। मेडिकल इमर्जेंसी के दौरान ट्रेन में स्ट्रेचर ले जाने के लिए भी जगह है। स्टेशन की लिफ्ट में भी स्ट्रेचर ले जाने की सुविधा है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *