पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे अफसर, मेरठ। पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर इस बार प्रशासन कोई भी चूक नहीं बरतना चाहता। इसी कड़ी में मंगलवार को जहां आईजी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए भर्ती परीक्षा को लेकर मंथन किया। वहीं, दूसरी तरफ डीएम और एसएसपी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
मंगलवार को आईजी नचिकेता झा ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें डीएम दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताडा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान आईजी ने सभी अधिकारियों से परीक्षा को लेकर किए गए सुरक्षा के इंतजामों पर चर्चा की। साथ ही परीक्षा को नकल विहीन और पारदर्शिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए। वहीं, डीएम दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताडा ने पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा-व्यवस्थाओं को परखा। दोनों अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस बार परीक्षा में किसी भी प्रकार की सेंधमारी ना हो सके, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।