कृष्ण सुधा शाम का आयोजन

कृष्ण सुधा शाम का आयोजन
Share

कृष्ण सुधा शाम का आयोजन,
रोटरी क्लब मेरठ की सभा अध्यक्ष रो. नीरज कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार की शाम आईएमए हॉलसभागार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव ‘कृष्ण सुधा’ के रूप में बहुत ही शानदार तरीके से आयोजित की गई। सर्वप्रथम ज्योतिषाचार्य श्री भारत ज्ञान भूषण जी ने परमात्मा श्री कृष्ण पर अपने उद्बोधन द्वारा सभी का ज्ञानवर्धन कर लाभान्वित किया। रोटेरियंस, एनस एवं बच्चों ने पूर्ण साज सज्जा के साथ श्री कृष्ण की लीलाओं का विस्मरणीय मंचन किया जिससे संपूर्ण वातावरण कृष्णमय हो गया।
कार्यक्रम का सुंदर संयोजन ए सीमा बंसल द्वारा किया गया। सचिव रो.वृंदा गोयल, रो. तृप्ति मित्तल, रेणु करनवाल आदि का सहयोग रहा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डीजीएन रो. पायल गौड ( मंडलाध्यक्ष डि. 3100,(2026-27)) एवं रो. सागर शर्मा रहे। सभा में एक दिव्यांग व्यक्ति को क्लब द्वारा व्हील चेयर भी भेंट की गई। सभा में रोटेरियंस सतीश चंद शर्मा, एएम बेंद्रे, सुधीर मित्तल,आलोक शर्मा,संजीव कुमार,अंकुर बंसल, अंकित अग्रवाल, आलोक गुप्ता, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा के पंजाबी नेता सुनील वाधवा, शुभम सिंघल, चिराग गुप्ता,पुनीत बंसल, अनुराग सक्सेना, नितिन गोयल, प्रमोद जैन, सुनील गुप्ता एवं एनस शालिनी गुप्ता, सपना अग्रवाल, मधु कंसल, शिखा भार्गव, अर्चना बेंद्रे,कुसुम शर्मा, रमा कपूर आदि उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब मेरठ की सभा अध्यक्ष रो. नीरज कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार की शाम आईएमए हॉलसभागार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव ‘कृष्ण सुधा’ के रूप में बहुत ही शानदार तरीके से आयोजित की गई। सर्वप्रथम ज्योतिषाचार्य श्री भारत ज्ञान भूषण जी ने परमात्मा श्री कृष्ण पर अपने उद्बोधन द्वारा सभी का ज्ञानवर्धन कर लाभान्वित किया। रोटेरियंस, एनस एवं बच्चों ने पूर्ण साज सज्जा के साथ श्री कृष्ण की लीलाओं का विस्मरणीय मंचन किया जिससे संपूर्ण वातावरण कृष्णमय हो गया।
कार्यक्रम का सुंदर संयोजन ए सीमा बंसल द्वारा किया गया। सचिव रो.वृंदा गोयल, रो. तृप्ति मित्तल, रेणु करनवाल आदि का सहयोग रहा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डीजीएन रो. पायल गौड ( मंडलाध्यक्ष डि. 3100,(2026-27)) एवं रो. सागर शर्मा रहे। सभा में एक दिव्यांग व्यक्ति को क्लब द्वारा व्हील चेयर भी भेंट की गई। सभा में रोटेरियंस सतीश चंद शर्मा, एएम बेंद्रे, सुधीर मित्तल,आलोक शर्मा,संजीव कुमार,अंकुर बंसल, अंकित अग्रवाल, आलोक गुप्ता, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा के पंजाबी नेता सुनील वाधवा, शुभम सिंघल, चिराग गुप्ता,पुनीत बंसल, अनुराग सक्सेना, नितिन गोयल, प्रमोद जैन, सुनील गुप्ता एवं एनस शालिनी गुप्ता, सपना अग्रवाल, मधु कंसल, शिखा भार्गव, अर्चना बेंद्रे,कुसुम शर्मा, रमा कपूर आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *