VIP कल्चर DEO का मोह है कि छूटता नहीं

VIP कलचर DEO का मोह है कि छूटता नहीं
Share

VIP कल्चर DEO का मोह है कि छूटता नहीं,  पब्लिक के जिस टेक्स के पैसे से अफसर तमाम सुख सुविधाएं भागते हैं उस वीआईपी कल्चर से मेरठ माल रोड स्थित रक्षा संपदा कार्यालय में बैठने वाले डीईओ विनित कुमार का मोह है कि छूटने का नाम तक नहीं ले रहा है। डीईओ विनित कुमार के वीआईपी कल्चर के प्रति प्रेम की अनुभूति उनकी सरकारी गाड़ी पर लगी लाल-नीली फ्लेश लाइट और हूटर को देखकर लगाया जा सकता है। नौबत यदि सरकारी गाड़ी पर प्रतिबंधित लाइट और हूटर की होती तो भी गनीमत थी। उनकी बतायी जा रही बिहार राज्य नंबर की प्राइवेट गाड़ी इनोवा पर भी इसी प्रकार के प्रतिबंधित किए जा चुके ह्रलाल-नीली फ्लेश लाइट और हूटर देखे जा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यभार संभालते ही सबसे पहला प्रहार वीआईपी कल्चर यानि खुद को पब्लिक से अगल समझने की मानसिकता पर किया था। लाल किला की प्राचीर से पीएम मोदी ने नारा दिया था कि अब वीआईपी नहीं ईपीआई है यानि एवरी पर्सन इज इंपोर्टन्ट, लेकिन पीएम मोदी के वीआईपी कल्चर से दूरी के संदेश से डीईओ विनित कुमार कितना इत्तेफाक रखते हैं यह उनकी सरकारी व निजी बतायी जा रही बिहार नंबर की इनोवा गाड़ी को देखकर लगाया जा सकता है।

VIP Culture Hooter: VIP कल्चर को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पहल का असर रक्षा संपदा अधिकारी विनित कुमार सरीखे अफसरों पर कतई नजर नहीं आ रहाहै। माना जा रहा है कि ऐसे  अफसर यही मानते हैं कि बिना हूटर के पहचान कैसे होगी कि हम VIP हैं।  इस बारे में पुलिस अफसर खुलकर तो कुछ नहीं कह रहे हैं लेकिन दबी आवाज़ में ये ज़रूर कह रहे हैं कि हूटर लगाना नियमों के खिलाफ है. कुछ आपातकालीन गाड़ियों, लॉ एंड ऑर्डर में लगे गाड़ियों और पुलिस की गाड़ियों, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड को छोड़कर कोई भी हूटर नहीं लगा सकता है…

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *