सदर में महिला सुरक्षा के दावे तार-तार, मेरठ के सदर थाना क्षेत्र की पुलिस के चलते सीएम योगी के महिला सुरक्षा के दावे तार-तार हो रहे हैं। पीड़ित महिलाएं तमाम पुलिस अफसरों से गुहार लग चुकी हैं, लेकिन इन महिलाओं के पीछे पड़े दबंग अभी भी सलाखों के पीछे नहीं भेजे जा सके हैं। यह पूरा मामला सदर शिव चौक के समीप रहने वालीं उमा शर्मा पत्नी स्वर्गीय राजकुमार शर्मा के परिवार से जुड़ा है। उन्होंने एसएसपी व कैंट विधायक को बताया कि सचिन नाम का शख्स उनके परिवार के पीछे पड़ा है। एसएसपी के यहां दी तहरीर में उन्होंने बताया कि विगत 28 अगस्त को रात के अंधेरे में सचिन कुछ अन्य के साथ उनके मकान पर आ धमका। प्रोपर्टी को लेकर उन्हें धमकाने लगा। लाइसेंस पिस्टल से जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर पुलिस जानबूझ कर कार्रवाई नहीं कर रही है। उनके पास अब सीएम योगी के पास जाकर गुहार लगाने के अलावा कोई चारा बाकि नहीं रह गया है। सीएम योगी को बताया जाएगा कि मेरठ के सदर बाजार थाना की पुलिस सीएम के आदेशों को मानने को तैयार नहीं। जो महिलाओं के पीछे हाथ धोकर पड़ें हैं उनको संरक्षण दिया जा रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि वो लाेग सचिन चौपड़ा व उनके साथियों से बुरी तरह डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात तो यह है कि सब जगह शिकायत के बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हों रही है अब केवल सीएम योगी ही एक मात्र उनकी उम्मीद बाकि हैं।