14 व 15 को श्रीवामन भगवान जन्मोत्सव

सदर श्रीवामन मंदिर में अखंड पाठ
Share

14 व 15 को श्रीवामन भगवान जन्मोत्सव, श्री वामन भगवान जी का जन्मोत्सव बहुत ही भव्य रूप से 14 व 15 सितंबर को श्री वामन भगवान मंदिर प्रांगण सदर गंज बाजार में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा । जिसमें 14 सितंबर 2024 शनिवार को दोपहर 12:00 बजे श्री रामायण जी के अखंड पाठ से कार्यक्रम किया शुरुआत होगी 15 सितंबर 2024 रविवार को प्रातः 11:30 बजे श्री रामायण जी का पाठ पूर्ण होगा 12:00 बजे श्री वामन भगवान जी को 21000 लड्डुओं का भोग अर्पित किया जाएगा तत्पश्चात श्री वामन भगवान पूर्ण श्रृंगार दर्शन व महा आरती का आयोजन होगा । मान्यता के अनुसार जन्मोत्सव के दिन श्री वामन भगवान जी के पूर्ण श्रृंगार दर्शन श्रद्धालुओं को प्राप्त होते हैं । समिति द्वारा संध्या काल में मंदिर प्रांगण में (एक शाम श्री वामन भगवान जी ) के नाम भजन संध्या का आयोजन आयोजित किया जा रहा है । इस आयोजन में भजनों की माला की मधुर प्रवाह ( ब्रज रज अनुरागी ) पूर्णिमा जी ( पूनम दीदी ) के द्वारा होगी ।
आयोजन संध्या काल में 7:30 बजे प्रारंभ होकर हरि इच्छा तक मंदिर प्रांगण में होगा ।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारी बहुत ही श्रद्धा के साथ योजना बनाने में लगे हुए हैं जिसमें मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष जुगल किशोर गर्ग महामंत्री समीर खुराना अजय अग्रवाल गौरव गुप्ता कमल किशोर गुप्ता अंकित गुप्ता मनु नानक चंद अग्रवाल राजीव शर्मा विनोद अग्रवाल प्रमोद बंसल राजीव रस्तोगी अनिल मित्तल आदि का योगदान समिति को मिल रहा हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *