उत्तम सत्य धर्म से पूजा अर्चना, मेरठ / फूलबाग कालोनी स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में श्रद्धालुओं ने दसलक्षण पर्व के पांचवें दिन उत्तम सत्य धर्म की भक्तिभाव से पूजा अर्चना की। देवाधिदेव श्री पार्श्वनाथ भगवान के ऊपर शांतिधारा का सौभाग्य रमेश जैन- वीना जैन, निवासी फूल बाग कॉलोनी परिवार को मिला व सिद्ध प्रभु की प्रतिमा को पांडूकशीला पर विराजमान करने का सौभाग्य नवीन जैन को मिला। समाज के मंत्री नवीन जैन ने बताया की सत्य वह है जो किसी दूसरे को संकट में ना डालें। संध्या मे सभी ने सामूहिक आरती की इसके पश्चात शास्त्र सभा में राजेंद्र जैन ने सत्य धर्म पर चर्चा की। रात्री में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत (3 वर्ष से 12 वर्ष तक) बच्चों की फैंसी ड्रेस का धमाल हुआ, जिसे संयोजिका वीरा मंजू जैन ने जैन मिलन महिला ज्योति की ओर से प्रस्तुत किया। सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण वीरा अनीता, बबीता, व प्रमिला जैन की ओर से मुख्य संयोजक प्रमोद जैन द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में श्री हेमंत
जैन, संजय, अंबुज, विपिन, प्रदीप, अनुज, वीरेश, प्रकाशचंद,पीयूष, विनय, योगेंद्र, सुनील, जिनेंद्र, अतुल, रमेश, राहुल व शशि जैन, उषा, आशा, नीलम, मीना, सीमा, साक्षी, साधना, पूजा, अंजू, मंजू, प्रतिभा, सुनीता, अनीता, वीना, संध्या, अंजलि, माधुरी आदि भी मौजूद रहे।
@Back Home