तीन दिवसीय ‘दाँतों की जाँच का शिविर’

तीन दिवसीय 'दाँतों की जाँच का शिविर'
Share

तीन दिवसीय ‘दाँतों की जाँच का शिविर’, मेरठ /  भारतीय वैश्य संगम (रजि.) व इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ सुबह 8 बजे ‘सुरेश देवी हेमचन्द्र त्यागी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज’, गंगानगर में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय वैश्य संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बुज गुप्ता ने की व संचालन राष्ट्रीय महामंत्री ई० विपुल सिंघल ने किया। स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा वंदना, वंदे मातरम व स्वागत गान की प्रस्तुति की गयी े प्रधानाचार्य योगेश त्यागी द्वारा स्वागत संबोधन किया गया।
विधायक अमित अग्रवाल ने पुरानी कहावत
नाक में उंगली कान में तिनका
मत कर, मत कर, मत कर,
आंख में अंजन, दांत में मंजन
नित कर, नित कर, नित कर।।
-बुजुर्गों की कहनी कहते हुए कहा कि हमें सुबह उठने के पश्चात तथा सोने से पहले दांतों को साफ करना आवश्यक है। शिविर के संयोजक डा० पुनीत कंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भारतीय वैश्य संगम रहे। शिविर में दन्त चिकित्सक डा० पुनीत कंसल, डा० राक्षी कंसल, डा० रूचि अग्रवाल, डा० विवेक मित्तल, डा० पियूष जैन, डा० हिमांशु, मिश्रा, डा० प्रतीक बंसल, डा० अभिषेक अग्रवाल, डा० गुलशन ने करीब 481 छात्र छात्राओं के दांतों की जांच की तथा उन्हें उपयुक्त सलाह / उपचार दिया। अधिकांश बच्चों में इम्यूनिटी स्ट्रांग होने के कारण सभी के दांत अच्छी कंडीशन में पाए गए। रात को ब्रश कर सोने की आदत अधिकांश स्कूल के छात्र में नहीं मिली। सभी छात्रों से कहा गया कि वह रात्रि का मंजन अवश्य करें ताकि भविष्य में उनके दांत मजबूत रह सकें और उन्हें दंत रोग विशेषज्ञ के पास जाने की आवश्यकता ना हो। शिविर के चिकित्सक इसी प्रकार तीन दिन तक अपना श्रमदान स्कूल के छात्र छात्राओं, अध्यापकों एवं कर्मचारियों को प्रदान करेंगे।
इस शिविर के शुभारम्भ के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बुज गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री विपुल सिंघल, डा० पुनीत कंसल, ई०मुकुल सिंघल, बी० डी० गुप्ता, नवीन अग्रवाल, मयंक राजवंशी, मुकेश कंसल इत्यादि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *