बिजली अफसरों की देरी ने लूट सुखधाम का चैन

बिजली अफसरों की देरी ने लूट सुखधाम का चैन
Share

बिजली अफसरों की देरी ने लूट सुखधाम का चैन,

मेरठ /  पीवीवीएनएल अफसरों की लेट लतीफी ने रोहटा रोड लखवाया स्थित सुखदाम वासियों का सुख चेन छीन लिया है। उनका दिन तो दिन की रौशन में कट जाता है, लेकिन शाम ढलने के बाद यहां रहने वाले अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। करीब दस साल पहले इस कालोनी के मुआयने के लिए चीफ की टैक्निकल टीम को आदेश किए गए थे, लेकिन दस साल बीतने के बाद भी अफसरों को अभी टाइम मिलता नजर नहीं आ रहा है। यहां करीब दो दर्जन से ज्यादा परिवार रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि बार-बार सभी उच्च अधिकारियों को फोन करने पर एवं मैसेज करने पर भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा, उपभोक्ता बिना बिजली के 10 वर्षों से बहुत परेशान है ,रोहटा रोड लखवाया से आगे सुख धाम कॉलोनी है जिसका विद्युतीकरण कार्य 15% में काफी समय पहले हो चुका है लाइन भी चालू है चीफ आॅफिस से फाइनल कमेटी नहीं बनने पर उपभोक्ता बिना बिजली के रहने पर मजबूर है तथा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है जबकि एक बार ट्रांसफार्मर का सामान भी चोरी हो चुका है सभी कॉलोनी वासियों ने पैसे इकट्ठा करके ट्रांसफार्मर दोबारा रखवाया इस कॉलोनी का विद्युतीकरण का कार्य सन 2014 से चल रहा है, विद्युत अधिकारियों,विकास करता एवं ठेकेदार की वजह से आज तक उपभोक्ताओं को संयोजन नहीं मिले, तुरंत कमेटी का गठन कर आगे की कार्यवाही के लिए प्रेषित करें। आरटीआई एक्टिविस्ट पं. नरेश शर्मा ने इसको लेकर एमडी पावर व चीफ पीवीवीएनएल से भी मिलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि समस्या गंभीर है। समाधान किया जाना जरूरी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *