शहर सराफा में पुलिस व व्यापारी भिडे

शहर सराफा में पुलिस व व्यापारी भिडे
Share

शहर सराफा में पुलिस व व्यापारी भिडे,
मेरठ स्थित सोने की सबसे बड़ी मंड़ी में दिल्ली के निजामुद्दीन थाना तथा मेरठ की कोतवाली पुलिस और व्यापारी भिड़ गए। पुलिस द्वारा उठाए गए ज्वैलरी व्यापारी को व्यापारियों ने छुड़ा लिया। वहां तनाव सरीखे हालात बन गए।


चोरी का सोना खरीदने के आरोपी व्यापारी को उठाने पर शहर सराफा में हंगामा हो गया। सराफा कारोबारियों ने दुकानें बंद कर दीं। दिल्ली पुलिस को घेर लिया। जमकर धक्का मुक्की की गयी। इस दौरान कोतवाली थाना के एसएसआई और व्यापारियों में भिड़त व हाथापाई की नौबत आ गई। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में किसी युवती ने अपने परिवार जनों के बैंक लॉकर को खोलकर उसमें रखी ज्वैलरी निकालकर बेच दी। यह बात काफी दिन तक परिजनों को नहीं चली। जब पता चली और मामला पुलिस तक पहुंचा तब परिवार को लड़की की कारगुजारी की जानकारी मिली सकी। पुलिस ने पूछताछ की तो लड़की ने बताया कि उसने सारी ज्वैलरी मोदीनगर के एक सुनार को बेच दी। दिल्ली पुलिस ने मोदी नगर के इस सुनार को उठा लिया। बकौल पुलिस मोदीनगर के सुनार ने बताया कि मेरठ के शहर सराफा नील की गली के ज्वैलर पिंटू को उसने सारा सोना दिया ताकि ठिकाने लगाया जा सके। इसी के चलते दिल्ली पुलिस मेरठ पहुंची। थाना कोतवाली में आमद दर्ज करायी। आमद दर्ज कराने के बाद पुलिस सीधे पिंटू की दुकान पर आ धमकी। पूछताछ के नाम पर उसको उठा लिया। पिंटू को उठाती ही आसपास के व्यापारियों ने हंगामा कर दिया। अलार्म बज गया। देखते ही देखते बाजार में दुकानों शटर गिरने शुरू हो गए। पूरा बाजार वहांजमा हो गया। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के विजय आनंद अग्रवाल, विकास रस्तौगी, मनोज गुप्ता, संत कुमार वर्मा आदि समेत तमाम पदाधिकारी पहुंच गए। कुछ देर बाद वहां हैण्डलूम वस्त्र व्यापारी संघ के प्रधान अंकुर गोयल व दूसरे व्यापारी भी पहुंच गए। पुलिस को घेर लिया। वहां हंगामा व नारेबाजी तथा धक्का मुक्की होने लगी। धक्का मुक्की के बीच पिंटू को पुलिस से छुड़ा लिया गया। पिंटू को छुड़ा लिए जाने के बाद वहां तनाव सरीखे हालात बन गए। कोतवाली थाना के एसएसआई की सराफा कारोबारियों से जबरदस्त झड़प हो गई। पुलिस का कहना था कि पिंटू को केवल पूछताछ के लिए ले जाना चाहते हैं उसको गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। विजय आनंद अग्रवाल का कहना था कि अपने व्यापारी के किसी कीमत पर नहीं ले जाने देंगे। पूछताछ करनी है तो उनके सामने की जाए। उन्होंने तर्क दिया कि बाजार में कोई ज्वैलरी बेचने आत है तो खरीदने वाले को क्या पता कि वह चोरी की है या नहीं। इसको लेकर भी जमकर बहस हुई। हालांकि पिंटू को लेकर खुद बाजार के तमाम नेता थाना कोतवाली पहुंच गए। लेकिन दिल्ली पुलिस लौट गई। इस संबंध में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बतायाकि दिल्ली पुलिस मेरठ आयी थी। जिस व्यापारी पर आरोप है कि वह माल खरीदने के साक्ष्य सौंपेगा। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल का कहना है कि व्यापारी बेकसूर है। उसके पास सोना खरीदने के तमाम पेपर मौजूद हैं।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *