क्या इन पर भी गरजेगा बुलडोजर, छीपी टैंक क्षेत्र में सरकारी आपक्षक पर कब्जा करने वालों पर भी क्या नगर निगम और मेरठ विकास प्राधिकरण प्रशासन बुलडोजर चलाने का साहस दिखाएगा या फिर यह मान लिया जाए कि बुलडोर केवल गरीबों पर ही चलता है। यह पूरा मामला मारूती के शोरूम के मालिकों द्वारा सरकारी आपक्षक पर कब्जा किए जाने के आरोप से जुड़ा है। शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार शर्माा ने इसको लेकर मंडलायुक्त व मेरठ विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम प्रशासनक के आला अधिकारियों को भी अवगत कराया है। राम कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने एक ही स्थान के भ्रामक तथ्यों के आधार पर चार अलग-अलग नक्शे पास करा लिए हैं साथ ही भारी भरकम राजस्व की भी चोरी की है। यह कि बच्चा पार्क स्थित छिप्पी टंक (ज़ोन डी ) के अंतर्गत Taniya auto के नाम से मारुति कार का व्यावसायिक संस्थान हैं उपरोक्त स्थान एक ही मालिक है ओर इसी स्थान पर उपरोक्त मालिकों के द्वारा चार अलग अलग नक़्शे एम॰डी॰ए॰ से अवैध रूप से पास करा कर भारी राजस्व की चोरी को अंजाम दिया गया है। यह की निर्धारित मानकों के विपरीत अवैध निर्माण स्टील वर्क के द्वारा पूर्ण कराया जा रहा जो सुरक्षा दृष्टिकोण से असुरक्षित है। यह है कि कार पार्किंग स्थान पर भी अवैध निर्माण किया जा चुका है जिस कारण कारे सड़कों पर खड़ी रहती है। सरकारी दस्तावेज़ो के अनुसार सरकारी आवचक को क़ब्ज़ा कर पक्का निर्माण किया चुका है जिसकी क़ीमत लाखों रुपये में होती है। अग्निशमन की निर्धारित मानकों के विपरीत भ्रामक तथ्य दिखा कर अवैध निर्माण किया जा रहा है। अवैध निर्माण कार्य के कारण आस पास के रहने वाले निवासियों में भय ओर असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है। उपरोक्त स्टील से निर्मित अवैध निर्माण की जाँच पी॰डबल्यू॰डी॰ ओर आई॰आई॰टी रुड़की के साथ साथ किसी अन्य उच्च अधिकारी से करा कर सरकारी ज़मीन क़ब्ज़ाने व अवैध निर्माण कर भारी राजस्व की चोरी करके सरकार को धोखा देने के संदर्भ में तत्काल उचित क़ानूनी कार्यवाही कराने का कष्ट की जाए।