बैठक से पहले बवाल क्या होगा सवाल

बैठक से पहले बवाल क्या होगा सवाल
Share

बैठक से पहले बवाल क्या होगा सवाल,

मेरठ के सदर दुर्गाबाड़ी स्थित करीब चार सौ साल पुराने  श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के हिसाब किताब और चुनाव को लेकर जो कुछ चल रहा है वो सब समाज सदर जैन समाज के बीच है। हर साल निकाली जाने वाली श्रीजी की शोभायात्रा से पहले जो कुछ घटनाक्रम व बयानबाजी हुई। आत्मदाह की धमकी और फिर आत्मदाह की धमकी देने वालों पर आरोप, जिसके बाद करीब डेढ़ लाख की रकम मंदिर जी में भिजवा दिए जाने। उसके बाद पंचों का सामने आना। मृदुल जैन से एक किलो सोना व एक करोड़ का हिसाब लेने का दावा, पंचों को लेकर समाज में उठ रहे सवाल, तीन पंचों की ओर से इस्तीफे की पेशकश और फिर पंचों में शामिल अनिल बंटी का 21 अक्तूबर दिन सोमवार की शाम को समाज की बैठक बुलाने का एलान मोबाइल वाट्सअप पर उसके तत्काल बाद दो पंचों का जानकारी से अनभिज्ञता जता देना, इन तमाम घटनाक्रम के चलते आशंका जतायी जा रही है कि बैठक तो ठीक है लेकिन जिन हालात व माहौल  में समाज की यह बैठक बुलायी जा रही है उसमें क्या किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा। सबसे बड़ा सवाल यह कि क्या इस बैठक के बाद बाजरिये डिप्टी रजिस्ट्रार श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर सदर के चुनाव कराने का रास्ता खुल सकेगा। सवालों का समुंद्र हिलोरे ले रहा है, लेकिन आशका इस बात की है कि सवालों के हिलोरे ले रहे समुंद्र को समाज की बतायी जा रही बैठक में जवाब मिल सकेंगे या फिर गरज के साथ छीटों के साथ सब कुछ शांत हो जाएगा। और जैसी की आशंका समाज की ओर से जतायी जा रही है वो सब कुछ सच साबित होगा। मसलन जैसा चल रहा है वैसा ही चलता रहेगा। यदि वैसा ही कुछ चलाना है तो फिर बैठक क्यों, बैठक बुलायी है तो फिर इसके निहितार्थ भी फलीभूत होने चाहिए मसलन वेस्ट एंड रोड मंदिर मार्ग स्थित ऋभष एकाडेमी की तर्ज पर क्यों ना प्रशासन की ओर से एक प्रशासक नियुक्त कराकर चुनाव ही करा लिए जाए। सारा फसाद ही खत्म हो जाए। एक बार चुनाव हो जाए उसमें किसी को क्या आपत्ति हो सकती है।

बवाल होगा या बात

समाज के तमाम लोगों से बात की उन्होंने एक ही सवाल पूछा और कहा कि पूछकर यह भी बताएं कि बैठक में बात होगी या बवाल।बैठक में बवाल होगा ऐसी आशंका जताने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। कुछ का हालांकि यह भी कहना है कि बवाल यदि होता है तो सवाल तो पूछा जाएगा कि हिसाब ही तो मांगा है उस पर हंगामा है क्यों बरपा। खैर समाज की जो बैठक 21 को सोमवार की शाम को बुलायी गयी है उसमें अभी वक्त है। वैसे यह भी हाे सकता है कि यह बैठक टल जाए, ऐसा इसलिए क्योंकि पंचों में शुमार दो कह चुके हैं कि हमारी सहमित नहीं। जब समाज की बैठक बुलाने पर सहमित नहीं तो इस बात की गारंटी कौन  देगा कि बैठक में कोई सहमित बन पाएगी।

 

ये है बैठक का दावतनामा जो वाट्सअप पर वायरल है

मेरा आप सभी का अनुरोध है इस मैसेज को समाज के सभी व्यक्तियों तक पहुंचाने का कष्ट करें जिस से मंदिर में आपकी उपस्थिति हो और मंदिर रेगुलराइज करने में आम सभा के रजिस्टर पर आपके हस्ताक्षर हो सके धन्यवाद
 श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर सदर मेरठ के सम्मानित सदस्यों को हमारा सादर जय जिनेंद्र
आप लोगों को ज्ञात होगा की अनंत चौदस वाले दिन मंदिर जी के हाल में आपस में मंदिर के हिसाब को लेकर विवाद हो गया था जिसमें आप लोगों के द्वारा पांच नाम तय किए गए थे जो कि हिसाब उन व्यक्तियों से लेकर विवाद खत्म करवाने के लिए था
आपको बता दें हम लोग मंदिर से अपने यहां आए घर पर उससे पहले मंदिर के जिस जिस पर हिसाब थे उन्होंने अपना हिसाब का पर्चा बनाकर हम पांचो व्यक्तियों को दे दिया इससेयह प्रतीत है जिस पर उंगली उठा रहे हैं वह समाज के व्यक्ति कोई भी बेईमान नहीं है सबके हिसाब उनकी जेब में रखे हुए थे सिर्फ दुविधा यह थी कि वह हिसाब-किस दे 21.10.2024 दिन सोमवार को सैया 6:00 बजे मंदिर जी के बड़े हॉल में आप लोग जरूर पहुंचे
आप लोग शिखरजी बचाने के नाम पर गिरनार पर्वत बचाने के नाम पर अपनी शक्ति का परिचय देते हैं परंतु अपने मंदिर बचाने के नाम पर गायब हो जाते हैं मेरा आपसे अनुरोध है मंदिर बचाने के लिए आप सभी लोग अपनी ताकत एकत्रित करते मंदिर की में आए और एक आम सभा का रजिस्टर तैयार करें जिसमें आप सभी के हस्ताक्षर हो और मंदिर को रेगुलराइज करवाने के लिए एकजुट होकर समाज के जो दो लोग आपसे हिसाब मांग रहे हैं एक दूसरे को चोर कह रहे हैं उनसे सावधान हो मंदिर की संपत्तियों को बचाओ….

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *