मासूम की मौत पर अफसरों पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा

मासूम की मौत पर अफसरों पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा
Share

मासूम की मौत पर अफसरों पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा, जानीखुर्द नगर पंचायत सिवाल खास की लापरवाही ने शनिवार देर रात एक दो साल के बच्चे की जान ले ली। इस घटना पर अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा नेता का युवा जाट चेहरा अंकित चौधरी, पीसीसी के पूर्व सचिव चौ. यशपाल सिंह, शिक्षाविद मनीष प्रताप, एवोकेट उर्वशी, एडवोकेट शक्ति सिंह, व्यापारी नेता अंकुर गोयल खंदक, विपुल सिंहल सात फेरे आदि ने इस मामले में सीएम योगी से आरोपी लापरवाह अफसरों पर हत्या का मुकदमा चलाए जाने की मांग की है ताकि नजीर बन सके और लापरवाह अधिकारियों को सबक मिल सके। उन्होंने कहा कि यह अक्ष्मय अपराध है। साथ ही अंकित चौधरी ने पूरे जनपद में बाकायदा अभियान चलाकर ऐसे खुले मेनहॉल की जांच कराकर वहां ढकने लगवाए जाने की मांग नगरायुक्त से की है। उन्होंने कहा कि केवल खुलेमेन हॉल ही नहीं बल्कि जहां भी नाले नालियां खुले हुए हैं और उनमें गिरकर मौत का खतरा बना हुआ है, ऐसे तमाम नाले नालियों का सर्वे कराकर वहां भी पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

यह हुई है घटना

सिवाल खास में घर के पास खेल रहा एक दो साल का बच्चा नाले के खुले मैनहोल में गिर पड़ा। बालक की नाले में डूबने से मौत हो गई। बालक की मौत से परिवार को मातम छा गया।  कस्बा सिवाल खास निवासी फिरोज खान मार्बल का काम करता है। फिरोज का दो साल का पुत्र डेनियल शनिवार शाम सात बजे के करीब घर के बहार खेलते रहा था। इस दौरान डेनियल खेलते हुए अचानक लापता हो गया। इस पर उसकी तलाश शुरू की गई। उसके गुम होने की सूचना कस्बे में लाउडस्पीकर से रात में की गई। लेकिन इसके बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया। रात करीब ग्यारह बजे के करीब तलाश के दौरान डेनियल का शव घर के बहार से गुजर रहे नाले से बरामद हु़आ। डेनियल का शव बरामद होते ही परिवार में मातम छा गया। गमगीन माहौल में डेनियल का शव का सुपुर्द-ए-खाक किया गया। फिरोज खान के तीन संतानो में डेनियल दूसरे नंबर का था। उसके बड़ी बहन चार साल और एक एक साल का छोटा भाई है।  वहीं नाले में गिर कर डेनियल की मौत की घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों के अनुसार अगर नाले का मैनहाेल बंद होता तो नाले में गिरकर डेनियल की मौत नहीं होती। इलाके में कई जगहों पर नाले खुले हुए हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *