BKU-किसान सभा की भुनी में पंचायत

BKU-किसान सभा की भुनी में पंचायत
Share

BKU-किसान सभा की भुनी में पंचायत, भारतीय किसान यूनियन किसान सभा की ग्राम पंचायत भुनी में संगठन पंचायत की गईं जिसकी अध्यक्षता राष्टीय अध्यक्ष मनोज त्यागी ने की और संचालन जिला अध्यक्ष मेरठ निखिल राव ने किया और संगठन विस्तार किया गया जिसमे दुष्यंत प्रधान को मंडल प्रभारी रामवतार त्यागी को ग्राम अध्यक्ष भुनी सोमेश त्यागी को युवा जिला उपाध्यक्ष सुभाष त्यागी को ब्लॉक उपाध्यक्ष सुमित त्यागी युवा मंडल महासचिव पुनीत त्यागी ब्लॉक महासचिव मनोनीत किए गए पंचायत में दौराला मिल मे हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में विचार विमर्श हुवा जिसमें सभी ग्रामवासियों ने धरना प्रदर्शन के लिए पुरजोर समर्थन किया मामला दिनांक 12/4/24 को गन्ना भवन मेरठ पर दौराला मिल द्वारा बिना लाईसेंस के मनमाने दामों पर ज़बरदस्ती किसानों को बेची जा रही नक़ली कीटनाशक दौराला मिल के आसपास के गाँवों मे हो चुकें दूषित पानी जिससे ग्रामीणों में केंसर जैसी बीमारी से मौतें हो रही है को लेकर अनिश्चितकालीन धरना किया गया था वहाँ पर गन्ना विभाग के कर्मचारियों की मध्यस्ता में प्रबंधक से बात होने पर निस्कर्ष निकला था कि ना तो मिल किसानों को कीटनाशक बेचेगा ओर आसपास के गाँवों में पानी की जाँच करवा कर वाटर प्योरीफायर लगवाने का काम करेंगे लेकिन मिल द्वारा ना तो पिछले 6 महीनों से नक़ली कीटनाशक बिक्री पर रोक लगी ओर ना ही किसी गाँव के पानी की जाँच करवाई गई काफी समय गुजर जाने पर भी मिल प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया भारतीय किसान यूनियन (किसान सभा) किसानों का उत्पीड़न बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा जिसको लेकर 25 अक्टूबर 2024 को कंचनजंगा बिल्डिंग बाराखंबा रोड नईं दिल्ली पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा मीटिंग में जिला अध्यक्ष हापुड़ शाहनवाज मंडल,अध्यक्ष हापुड़ कालू युवा जिला अध्यक्ष राजीव राणा, युवा प्रदेश अध्यक्ष विनीत त्यागी, राष्टीय उपाध्यक्ष सतेंद्र त्यागी, पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष नितिन बालियान, युवा मंडल अध्यक्ष असलम कस्सार, मंडल प्रवक्ता हनीफ राणा व अन्य जिले के अन्य साथी मौजूद रहे पंचायत से आते हुवे राष्टीय अध्यक्ष मनोज त्यागी के काफिला जब भुनी टोल से गुजरा तो भुनी टोल कर्मियो ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया जिससे गुस्साए कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज त्यागी के साथ धरने पर बैठ गए। इसी बीच पुलिस प्रशासन टोल मैनेजर के साथ धरने पर पहुंचा। वार्ता के बीच भूनी टोल कर्मी इक्ट्ठा होकर गाली गलौच करते हुए धरना स्थल पर वार्ता के बीच में पहुंचकर मारपीट करने लगे। जिसको पुलिस प्रशासन ने शांत कराते हुए। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज त्यागी जी से टोल के खिलाफ़ तहरीर लेकर कार्यवाही का आश्वसन दिया। उसके बाद प्रशासन और संगठन के बीच टोल पर सिक्योरिटी कंपनी को हटाए जाने और दोषियों को जेल भेजने पर सहमति बनी। जिला अध्यक्ष निखिल राव ने कहा कि यदि जल्द कार्यवाहीं नहीं की गईं तो गुंडागर्दी कर रहे टोल कर्मी एवं सिक्योरिटी कंपनी को हटाने की मांग को लेकर nhai के PD ऑफिस का ट्रैक्टरों के साथ बड़ी संख्या में इक्ट्ठा होकर घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *